विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

पश्चिम रेलवे आज चलाएगा अंतरराष्ट्रीय समपार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

 इंदौर। प्रतिवर्ष 15 जून को अंतरराष्ट्रीय समपार दिवस मनाया जाता हैं। इस अवसर पर रेलवे द्वारा देशभर में रेलवे क्रासिंग पार करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों और क्रासिंग पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। ताकि लोग रेलवे क्रॉसिंग को लेकर अवेयर हो सके और तय नियमों का पालन कर सुरक्षित रहे।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस पर गुरुवार को विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नुक्कड़ नाटक और पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। रतलाम मंडल के कलाकारों, सिविल डिफेंस, स्‍काउट गाइड द्वारा 15 जून को रतलाम स्थित रोटरी गार्डन में नुक्‍कड़ नाटक के माध्‍यम से समपार फाटक पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों को बताया जाएगा।

इस सावधानियों की अनुपालन नहीं करने पर होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से भी अवगत कराया जाएगा। रोटरी गार्डन रतलाम में नुक्‍कड़ नाटक का आयोजन प्रात 7 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान रतलाम मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार सहित अन्‍य शाखाधिकारी, स्‍थानीय प्रशासन के पदाधिकारी तथा अन्‍य लोग शामिल होंगे।

फाटक बंद होने पर ना करे पार

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पीआरओ हेमराज मीना का कहना है कि रेलवे फाटक यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, ताकि ट्रेन आने के समय फाटक को बंद कर लोगों को दुर्घटना से बचा जा सके। कई बार देखने में आता है कि फाटक बंद होने के बाद भी लोग नीचे से निकलते रहते हैं। ऐसे में प्रतिवर्ष साल में एक बार अंतरराष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह कार्यक्रम सभी स्टेशनों पर होते हैं, ताकि लोग रेलवे फाटक के नियमों को लेकर जागरूक हो सके।

Related Articles

Back to top button