रतलाम में दुष्कर्म के आरोपित के घर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन
रतलाम। रतलाम के नामली थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग की 9 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने की घटना को लेकर लोगों में रोष का माहौल है।बड़ी संख्या में समाजजन व अन्य लोगों ने आरोपित को फांसी देने, उसके मकान पर बुलडोजर चलाने, पीड़िता को एक करोड़ रुपये देने आदि की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाल कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। उनकी पहली मांग है कि मकान पर जब तक बुलडोजर नहीं चलेगा तब तक वे न तो धरने से उठेंगे न ही प्रदर्शन समाप्त करेंगे।
नानी के साथ सो रही थी बालिका
उल्लेखनीय है कि 10 जून की रात बालिका अपने घर के बाहर खाट पर नानी के साथ सो रही थी। तभी आरोपित राजेन्द्रसिंह वहां पहुंचा था तथा मौके का फायदा उठाकर बालिका को अपने साथ जंगल में स्थित एक खेत पर ले गया था तथा वहां उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद बालिका को वापस उसके घर के बाहर छोड़कर भाग निकला था।
डाक्टर ने बताया बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ
बालिका के रोने पर पीड़िता ने स्वजन जागे तो उसने पेट में दर्द होना बताया था। स्वजन उसे गांव के एक डाक्टर के पास ले गए थे। वहां से बालिका को जिला सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। परीक्षण के बाद डाक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया था।