विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

कटनी के हिरवारा में मिला दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन वन विभाग ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा

कटनी । कटनी वन परिक्षेत्र के एनकेजे की सीमा से लगे हिरवारा ग्राम में दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन सुबह-सुबह लोगों को देखने मिला। जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद रेंजर सहित वन अमला मौके पर पहुंचा और पेंगुलिन को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।

गढ्ढा खोदकर जमीन के अंदर नहीं जा सका तो वहीं पर बैठ गया

कटनी वन परिक्षेत्र रेंजर नबी अहमद ने बताया कि हिरवारा गांव के पास अस्पताल का निर्माण हो रहा है। जहां पर लोगों ने सुबह पेंगुलिन को देखा। उनका कहना है कि रात में वह निकला होगा और आहट सुनकर बचने के लिए निर्माण स्थल की तरफ चला गया। जहां पर फर्शीकरण होने के कारण वह गढ्ढा खोदकर जमीन के अंदर नहीं जा सका तो वहीं पर बैठ गया। जैसे ग्रामीणों ने सुबह देखा और वन विभाग को सूचना दी थी। रेंजर ने बताया कि पेंगुलिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये की कीमत है और यह विलुप्त हो रही प्रजाति है। जिसे पकड़कर सुरक्षित कटनी के जंगल में छोड़ा गया है।

Related Articles

Back to top button