विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

दुकानों के बाहर कचरा फैला दिखा तो नगर निगम वसूलेगा जुर्माना

इंदौर। इंदौर में दुकानों के बाहर कचरा फैला मिला तो खैर नहीं। अब नगर निगम इस मामले में सख्ती बरतेगा। जिस दुकान के बाहर कचरा फैला दिखा, उससे जुर्माना वसूला जाएगा। इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

शहर की सफाई व्यवस्था जांचने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव सोमवार सुबह निरीक्षण पर निकले। सियागंज क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के आसपास कचरा और गंदगी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को तुरंत व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि दुकानों के बाहर कचरा फैलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करें।

सुबह दौरे पर निकले महापौर

महापौर ने अपने दौरे की शुरुआत सियागंज क्षेत्र से की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सार्वजनिक शौचालय एवं सार्वजनिक मुत्रालय की सफाई व्यवस्था, क्षेत्र में लगे पानी के प्याऊ में वाटर कूलर के साथ ही जल निकासी की व्यवस्था आदि की जांच की। उन्होंने ड्रेनेज लाइन और स्टार्म वाटर लाइन की सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण हटाने, फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।

महापौर ने ये निर्देश भी दिए

महापौर ने क्षेत्र में स्थित सीटीपीटी पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था करने, कचरा फैलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही टूटे-फूटे लिटरबिन को सुधारने और बदलने, सार्वजनिक प्याऊ, सीटीपीटी के बाहर सूचना बोर्ड लगाने और अवैध होर्डिंग हटाने को भी कहा।

सरवटे बस स्टैंड पर सफाई रखने के निर्देश

महापौर ने सरवटे बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण करते हुए वहां लगे प्याऊ से अनावश्यक पानी निकालने और समुचित सफाई करने, परिसर स्थित सार्वजनिक शौचालय के बाहर बह रहे पानी को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बाहर इस प्रकार से सफाई व्यवस्था मिलने से इंदौर आने वाले यात्रियों के मन में इंदौर की स्वच्छता के प्रति भाव बदल जाता है। इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है। यहां आने वाले यात्री बस और रेलवे स्टेशन इस तरह से गंदे देखें, यह ठीक नहीं है।

Related Articles

Back to top button