विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

जिला अस्पताल की नर्स ने घर बुलाकर महिला का किया गर्भपात मौत

 अनूपपुर। जिला अस्पताल अनूपपुर की एक नर्स के ऊपर अस्पताल आई महिला को घर बुलाकर गर्भपात की दवा खिलाई। तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में मौत का मामला सामने आया है। महिला अनुसुइया पति विजय राठौड़ 30 वर्ष निवासी ग्राम महुदा थाना जैतहरी की थी। जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स रेखा गोयल के ऊपर यह आरोप लगा है। मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की गई है।

…जिला अस्पताल जाने के लिए कह दिया

8 जून को विजय राठोर पत्नी को पेट दर्द होने पर जिला अस्पताल लेकर आया था जहां उसकी मुलाकात नर्स रेखा गोयल से हुई थी। नर्स ने हालत गंभीर बताकर घर पर लाने की सलाह दी थी जिस पर विजय राठौर अस्पताल के नजदीक बिहारी कॉलोनी में रहने वाले नर्स रेखा गोयल के निजी मकान शनिवार शाम को पहुंचा, जहां महिला को नर्स ने दवा दी और घर जाने की सलाह दी गई इसके बाद महिला जब अपने घर ग्राम महुदा पहुंची तो ब्लडिंग होने लगी। महिला के पति ने नर्स रेखा गोयल से संपर्क कर हालत बिगड़ने की जानकारी दी जिस पर नर्स ने रविवार शाम पांच बजे घर पर बुलाया। कुछ घंटे घर पर रखने के बाद ऑक्सीजन की जरूरत बताकर जिला अस्पताल जाने के लिए कह दिया गया।

मांग को लेकर पोस्टमार्टम नहीं होने दिया

विजय राठौड़ ने बताया कि पत्नी पूरी तरह से बेहोश थी। शनिवार रात अनूपपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से नाराज महिला के स्वजनों ने घटना के लिए उक्त नर्स को दोषी ठहराते हुए कलेक्टर से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग रखी है। सोमवार को स्वजनों ने दोपहर तक उचित कार्रवाई की मांग को लेकर मौजूद रहे और पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी सोनी घटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल पहुंचे और मामले में निष्पक्ष जांच कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button