Asur 2 की तरह आपको दीवाना बना देंगी ये 7 वेब सीरीज एक दिन में ही देख लेंगे पूरे एपिसोड
वेब सीरीज के दीवानों के लिए इन दिनों ओटीटी पर एक से बढ़कर एक कंटेट आ रहा है। हाल ही में जिओ सिनेमा पर अरशद वारसी की वेब सीरीज असुर का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है। इस सीरीज आते ही धमाल मचा दिया है। असुर को लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। हालांकि असुर की तरह कुछ ऐसी वेब सीरीज है जिन्हें आपको देखना चाहिए। तो चलिए, आज आपको बताते हैं बेस्ट 7 इंडियन वेब सीरीज के बारे में, जिसे अगर आप देखने बैठ गए तो एक के बाद एक खत्म कर देंगे सारे एपिसोड।
असुर 2
जिओ सिनेमा पर रिलीज हुई अरशद वासरी, बरुन सोबती और रिद्धि डोगरा स्टारर यह वेब सीरीज आपको बहुत पसंद आएगी। इस सीरीज में दमदार स्टोरी के साथ अरशद का शानदार अभिनय पसंद आएगा। यह सीरीज पूरी तरह से क्राइम और सस्पेंस से भरी हुई है, जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे।
आरण्यक
नेटफ्लिक्स पर साल 2021 में रिलीज हुई रवीना टंडन स्टारर वेब सीरीद को ओटीटी पर बहुत पसंद किया गया। इस सीरीज को IMBD की ओर से 7.8 रेटिंग दिया गया है। यह सीरीज आपको बहुत पसंद आएगी।
बेताल
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज बेताल को ओटीटी के दर्शको का औसत रिस्पांस मिला है। इस सीरीज को IMBD की ओर से 5.4 रेटिंग मिला हुआ है। हालांकि बेताल की कहानी और किरदार इतने अच्छे हैं कि एक बार आपको यह सीरीज देखना चाहिए।
ब्रीथ
अभिषेक बच्चन की इस वेब सीरीज के सीजन 1 और 2 दोनों के ही लोग दीवाने हो गए थे। इस सीरीज में अभिषेक के अभियन को बहुत पसंद किया है। आप इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीरीज की IMBD रेटिंग 7.6 है।
पाताल लोक
साल 2020 में आई जयदीप अहलावत की मशहूर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है। इस सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख देख सकते हैं। इसकी IMBD रेटिंग 8 है। इस सीरीज में दमदार एक्टिंग, शानदार सीन और जबरदस्त स्टोरी देखने को मिलेगी।
जेएल50
अभय देओल की यह वेब सीरीज साल 2020 में आई थी। यह सीरीज रिलीज के साथ ही ओटीटी पर ट्रेंड करने लगी थी। इसकी IMBD रेटिंग 7.4 है। इस सीरीज की थीम काफी पसंद की गई। आप इस सीरीज को सोनी लीव पर देख सकते हैं।
घोल
साल 2018 में आई राधिका आप्टे की इस वेब सीरीज को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। IMBD पर इस वेब सीरीज की रेटिंग 7 है।