जुलाई में होगा शुक्र का महागोचर इन राशि वालों पर खूब बरसेगा धन होंगे मालामाल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र देव धन, वैभव, भौतिक सुख और ऐश्वर्य के स्वामी हैं। हर ग्रह का अपना एक महत्व होता है। इन ग्रहों का सभी राशि के जातकों पर अलग-अलग प्रभाव होता है। ऐसे में जब शुक्र गोचर करते हैं तो जातक के धन, वैभव पर विशेष रूप से प्रभाव पड़ता है। बता दें कि 7 जुलाई को शुक्र सिंह राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस दौरान वे सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव डालेंगे। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिन पर शुक्र की विशेष कृपा बरसने वाली है। इन लोगों का आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं वे राशियां कौन सी हैं।
वृषभ राशि
शुक्र का ये गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है। इस दौरान इस राशि के जातकों को वाहन या प्रॉपर्टी की प्राप्ति हो सकती है। शुक्र गोचर इस राशि की कुंडली के चतुर्थ भाव में बनने जा रहा है। शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इन लोगों को व्यापार में काफी उन्नति मिलने वाली है। कार्यक्षेत्र में साथ काम कर रहे सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा।
तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुला राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन अच्छे दिन लेकर आने वाला है। इस गोचर का प्रभाव तुला राशि वालों की इनकम पर देखने को मिलेगा। छात्रों के लिए भी यह समय बहुत ही लाभदायक है। आपके स्वभाव में बदलाव देखने को मिलेगा। आपकी धर्म-कर्म में रुचि बढ़ सकती है। इस समय आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।
कुंभ राशि
शुक्र का सिंह राशि में प्रवेश करना कुंभ राशि वालों का काफी फायदा देने वाला है। इस राशि के वैवाहिक जीवन और पार्टनशिप पर अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा। ये गोचर इस राशि के सप्तम भाव में बनने जा रहा है। व्यापार क्षेत्र में लाभ मिल सकता है और आकस्मिक धन लाभ के भी संकेत मिल रहे हैं। शुक्र जमकर धन-वर्षा करने वाले हैं। मीडिया जुड़े जातकों को बहुत लाभ मिलेगा।
Vastu Dosh: घर की इस दिशा में होता है पितरों का वास, भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’