रंगोली गार्डन्स सोसाइटी, पांच्यावाला की मेंटेनेंस कंपनी कर रही है मनमानी
अव्यवस्थाओं के बीच नाजायज वसूली। आशियाना का कमिटमेंट यू आर इन सेफ हैंड्स होता जा रहा है फेल
रंगोली गार्डन्स सोसाइटी, पांच्यावाला के निवासियों का ग़ुस्सा शनिवार को फूट पड़ा
19/10/24 को वहाँ की मेंटेनेंस कंपनी आशियाना द्वारा की जा रही मनमानी से तंग आकर उनके टोंक रोड स्थित ऑफिस पहुँच गए |
रंगोली गार्डन सोसायटी की अध्यक्ष पल्लवी शर्मा ने बताया कि मेंटेनेंस कंपनी बिना कोई हिसाब दिए मनमाना मेंटेनेंस जब चाहे बढ़ा देती है और निवासियों द्वारा हिसाब मागने पर हिसाब दिखाने को तैयार नहीं होती | कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट तुषार पाढलकर को बार बार सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती पल्लवी शर्मा द्वारा निवासियों के समक्ष उपस्थित हो हिसाब देने को कहा गया परन्तु इन्होने जवाब तक नहीं दिया।
निवासियों द्वारा बताया गया कि ये कंपनी सोसाइटी के कैपिटल फण्ड के करोडो रूपये का कोई ब्याज नहीं देती बल्कि उसे अपनी इच्छा से बिना RWA एवं निवासियों से अनुमोदन ले खर्च कर रही है यहाँ तक कि कोई संविदा भी आहूत नहीं की जाती |
निवासियों ने बताया उक्त कंपनी बीसलपुर पानी सोसाइटी मे आने मे अवरोध कर रही है तथा सरकारी कागजो को RWA को नहीं सौप रही है जिससे निवासियों के मेंटेनेंस मे भारी वृद्धि हो रही है |
सोसाइटी के निवासियो का आरोप है कि कंपनी हमें हमारे ही घर मे किरायेदार बनाने के कार्य कर रही है
सरकार से निवेदन है कि बिल्डर द्वारा थोपी गई कंपनी पर नकेल कसी जाए ।
परेशान निवासी बड़ी संख्या में कंपनी के कार्यालय पहुँचे और व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने के लिए कहा ।