विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

मादक पदार्थों के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार पूछताछ में जुटी पुलिस

मंडला। कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एक पुरुष से स्मैक और एक महिला से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मंडला एसडीओपी अश्विनी कुमार ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली को सूचना मिली थी कि राहुल बंजारा नाम का व्यक्ति एवं एक महिला अवैध मादक पदार्थ स्मैक और गांजा अवैध रूप से विक्रय करने के लिए रखे हुए है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर राहुल बंजारा निवासी तिलक वार्ड जिला मंडला से करीब 10 ग्राम स्मैक और नकदी 15 हजार 125 रुपये जब्‍त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

महिला आरोपी के कब्जे से डेढ़ किलो अवैध मादक गांजा और 20 हजार 110 रुपये जब्‍त किए गए। दोनों आरोपितों से सघन पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध पूर्व से अवैध रूप से मादक पदार्थों का विक्रय करने के संबंध में एवं अन्य अपराध पंजीबद्ध हैं।

नशे का खात्मा एवं स्मैक, गांजा, हेरोइन , नशीले इंजेक्शन इत्यादि अवैध मादक का कारोबार करने वाले अपराधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के लिए जिले में “आपरेशन क्लीन स्वीप“ चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत ड्रग्स की तस्करी, व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना प्रदान करने के लिए मंडला पुलिस द्वारा नारकोटिक्स हेल्पलाइन मोबाइल नम्बर 75876 44166 जारी किया गया है।

इस नंबर पर किसी भी समय कॉल या व्हाट्सएप पर नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों से संबंधित सूचनाएं आमजन द्वारा पुलिस को दी जा सकती हैं।

Related Articles

Back to top button