विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

मामा-भांजा ने ट्रैक्टर एजेंट के साथ पी शराब गाली-गलौज के बाद कर दी हत्या

 बालाघाटमामा-भांजा ने विवाद के बाद ट्रैक्‍टर एजेंट की हत्‍या कर दी। विवाद के पहले दोनों ने एजेंट के साथ बैठकर शराब की। इसी दौरान विवाद हुआ।

घटना लांजी थाना अंतर्गत ग्राम कोचेवाही-टेमनी मार्ग पर कोचेवाही में हनुमान मंदिर के पीछे पलाश वाले जंगल में हुई। यहां कृषि सेवा केंद्र व ट्रैक्टर एजेंट के साथ पहले मामा और भांजा ने मिलकर शराब की। इसके बाद एजेंट ने गाली गलौज की तो शराब की बोतल से सिर पर वार करके हत्या कर दी।

मृतक की पहचान न हो सके इसके लिए आरोपितों ने उसके चेहरे पर अनेक वार करके उसका चेहरा बिगाड़ दिया था। पुलिस ने दस दिन बाद मामले का खुलासा करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

यह है मामला

मिली जानकारी के अनुसार रामप्रसाद पारधी ग्राम मोहगांवखुर्द थाना हट्टा निवासी कृषि सेवा केंद्र व ट्रैक्टर एजेंट का काम करता था। 16 जून को लोकेश कुमार पिता अशोक भागड़कर 23 वर्ष ग्राम चौंदाटोला टेमनी निवासी अपने मामा गजानंद पिता रामेश्वर कार 34 वर्ष ग्राम आवासटोला टेमनी निवासी के साथ टेमनी जा रहा था।

ये लोग किसी काम के लिए मोहारा-टेमनी मार्ग किनारे रुके थे। उसी समय एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आकर रुका। बातचीत करने के दौरान उसने बताया कि उसका नाम रामप्रसाद पारधी है और वह कृषि सेवा केंद्र व ट्रैक्टर का एजेंट का काम करता है।

लोकेश कुमार भागड़कर को ट्रैक्टर की आवश्यकता थी। इसलिये ट्रैक्टर के विषय में बातचीत हुई, फिर रामप्रसाद और आरोपित ग्राम कोचेवाही के एक मंदिर के पास बैठकर शराब पीने के लिए गए।

बातचीत के दौरान रामप्रसाद पारधी ने गालीगलौज की जिससे बाद लोकेश और उसके मामा गजानंद कार ने मारपीट की और पास में पड़ी शराब की खाली बोतल उठाकर रामप्रसाद के सिर में मार दी।

पुलिस को 17 जून को सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस ने जांच उपरांत संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया। इन्होंने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया।

पांच-पांच हजार कर लिए थे बंटवारा

बताया गया है कि हत्या करने के बाद आरोपितों को रामप्रसाद के पेंट की जेब में रखे 10 हजार रुपये और कुछ दस्तावेज मिले थे। रुपयों को अपने पास रखकर कार्ड व कागज, खाली शराब की बोतल शव के पास फेंक दी थी। रुपयों को आपस में बांटकर और मृतक के मोबाइल को दूर और बैग व हेलमेट को घटनास्थल से पास फेंक दिया था। मृतक का सामान जब्त कर आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

इनका कहना

दो लोग जिनका रिश्ता मामा-भांजे का है। इन दोनों ने मिलकर एक ट्रैक्टर एजेंट की हत्या कर दी। आरोपितों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 5400 रुपये जब्त किए हैं। इन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

दुर्गेश आर्मो,एसडीओपी लांजी।

Related Articles

Back to top button