विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

कैफे की आड़ में चल रहा था अनैतिक देह व्यापार आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवती

बुरहानपुर । शहर के लालबाग स्टेशन मार्ग स्थित डेंटल कालेज के सामने संचालित एक कैफे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार चल रहा था।

गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर लालबाग थाना पुलिस ने हाई फाई चौपाटी कैफे पर छापा मारा तो वहां एक युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

पुलिस ने तलाशी ली तो कैफे संचालक मिहिर उपरे के पास से भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर और जानकारी जुटाई जा रही है।

बताया जाता है कि यह कैफे अपनी खास सुविधाओं और सेवाओं के कारण युवा वर्ग के बीच खासा चर्चित था। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने बताया कि कैफे संचालक मिहिर उपरे निवासी गुरसिख नगर लालबाग, अतुल गोराड़े निवासी राजघाट कालोनी, किरण काले निवासी राजघाट कालोनी के खिलाफ अनैत‍िक देह व्यापार अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

ज्ञात हो कि शहर में ऐसे और भी कैफे और सुट्टा बार हैं जहां इस तरह की गतिविधियां संचालित होने की खबर है। इंटरनेट मीडिया पर ऐसे लोगों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुख्ता सूचना मिलने पर अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button