12th class achiever
दौसा की छात्रा अक्षिता शर्मा : 12 कक्षा के परिणाम में स्कूल में चौथा और विज्ञान संकाय में तीसरा स्थान प्राप्त

दौसा की छात्रा अक्षिता शर्मा : 12 कक्षा के परिणाम में स्कूल में चौथा और विज्ञान संकाय में तीसरा स्थान प्राप्त
सैंट मेरीज़ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल , दौसा की छात्रा अक्षिता शर्मा ने आज CBSE की ओर से जारी 12 कक्षा के परिणाम में स्कूल में चौथा और विज्ञान संकाय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है । अक्षिता ने बारहवीं की परीक्षा विज्ञान संकाय से दी थी
स्कूल प्रशासन और स्कूल की प्रिंसिपल ने अक्षिता शर्मा समेत अन्य अव्वल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
अक्षिता शर्मा के 86 प्रतिशत मार्क्स आए हैं अक्षिता शर्मा ने दसवीं कक्षा में भी स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था
अक्षिता शर्मा की माता मीना शर्मा गृहिणी व पिता सुरेंद्र शर्मा व्यापारी है।
अक्षिता के माता पिता ने बताया कि अक्षिता शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है । अक्षिता दौसा के सरस्वती नगर में रहती है और डॉक्टर बनना चाहती है