विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
Uncategorizedधर्म-समाज-संस्था

आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव: शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का संगम। एक सुनहरे अतीत और प्रेरक भविष्य की झलक

आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव: शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का संगम 

एक सुनहरे अतीत और प्रेरक भविष्य की झलक

बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा भव्य आयोजन, अतीत की गौरवगाथा और भविष्य की प्रेरणा

जयपुर।

उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, राजा पार्क का वार्षिकोत्सव बुधवार, 8 जनवरी 2025 को बिड़ला ऑडिटोरियम में शाम 5:30 बजे से आयोजित होगा। विद्यालय के गौरवशाली अतीत को सम्मानित करते हुए यह आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और राष्ट्रभक्ति के संकल्प को आगे बढ़ाने का मंच बनेगा।

विद्यालय की गौरवगाथा :

प्रबंध समिति के सचिव श्री संजीव भार्गव ने बताया कि 1980 के दशक में इस विद्यालय ने डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी जैसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को देश को समर्पित किया। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी और प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विजय पाठक इसी विद्यालय के पूर्व छात्र हैं। उस समय मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में 30-40% विद्यार्थी इसी विद्यालय से होते थे।

कार्यक्रम की जानकारी :

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर मलखंब और बॉक्सिंग के चार-चार छात्रों को स्वर्ण पदक प्राप्त होने पर सम्मानित किया जाएगा इसके अलावा प्रांतीय स्तर पर अटल लैब मॉडल वैज्ञानिक छात्र के अंतर्गत दो पुरस्कृत छात्रों को और साथ ही सौ प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा

बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह के पोस्टर के विमोचन करते विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य

कार्यक्रम संयोजिका

श्रीमती वंदना मेहरोत्रा ने बताया कि समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती और माँ भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन से होगा। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिनमें नृत्य-नाटिका, मल्लखंभ, और पिरामिड प्रदर्शन शामिल हैं। नन्हे मुन्ने बालक सामूहिक रूप से नृत्य कर गणेश जी को रिझाएंगे उन्हें खुश करेंगे और माखन चोर गीत पर भगवान कृष्ण और अन्य भजन पर हनुमान जी की नृत्य आराधना होगी।

वंदे मातरम पर भी नृत्य प्रस्तुति होगी साथ ही गरबा नृत्य और रामायण पर सामूहिक नृत्य होंगे।

मां जगदंबा की भी स्तुति नृत्य द्वारा की जाएगी विद्यालय के बालकों द्वारा मलखंब और पिरामिड का अनूठा प्रदर्शन किया जाएगा जो कि यादगार होगा ऐसा प्रदर्शन बहुत कम देखने को मिलता है।

मुख्य अतिथि और विशेष आमंत्रित:

मुख्य अतिथि: श्री सुनील बंसल (राष्ट्रीय महामंत्री, भाजपा)।

विशिष्ट अतिथि: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (उद्योग मंत्री, राजस्थान सरकार) और श्री महेंद्र बांठिया (प्रमुख उद्योगपति)।

प्रमुख उद्बोधन: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक माननीय बाबूलाल जी।

प्रेरणा और संस्कार का केंद्र:

कार्यक्रम समन्वयक श्री तुलसी संगतानी ने बताया कि विद्यालय हिंदी माध्यम का होने के बावजूद विद्यार्थियों ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में अंग्रेजी माध्यम की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर यह सिद्ध किया है कि भाषा कभी भी सफलता में बाधा नहीं बनती।

विशेष प्रस्तुतियां:

अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित लघु नाटक, गरबा नृत्य, रामायण पर आधारित प्रस्तुति, और वंदे मातरम जैसे कार्यक्रम सभी दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहेंगे।

यह वार्षिकोत्सव शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रभक्ति का प्रेरणादायी उत्सव होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button