वॉयस ऑफ डॉक्टर्स’ सीजन-2 का आयोजन
वॉयस ऑफ डॉक्टर्स’ सीजन-2
ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पीटिशन ‘वॉयस ऑफ डॉक्टर्स’ का दूसरा सीजन 27 सितंबर से आरम्भ।
इस सीजन का ग्रैंड फिनाले 29 सितंबर को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में होगा। ग्रैंड फिनाले में प्लेबैक सिंगर्स पद्मश्री कविता कृष्णमूर्ति, अमित कुमार और कुणाल गांजावाला शिरकत करेंगे। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 27 सितंबर को वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ इसमें 22 डॉक्टर्स चयनित किए। 28 सितंबर को जेईसीआरसी में प्री-फिंनाले राउंड होगा। इसमें 52 डॉक्टर्स प्रस्तुति देंगे। इनमें से ग्रैंड फिनाले के लिए 15 डॉक्टर्स का सलेक्शन किया जाएगा। कॉम्पीटिशन की आयोजन समिति के
चेयरमैन डॉ. जितेंद्र एस. मक्कड़ ने बताया कि यह डॉक्टर्स का सबसे बड़ा ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पीटिशन है। इसके लिए एप के जरिए 7 हजार डॉक्टर्स ने ऑडिशन दिए हैं। स्टेट, नेशनल और ओवरसीज कैटेगरी में 200 डॉक्टर्स का ऑनलाइन राउंड करवाया गया। तीन महीने तक ये ऑडिशन हुए। ऑडिशन अंडर-40, 40-55 वर्ष और 55 से ज्यादा आयु वर्ग में हुए। इसी कैटेगरी में कॉम्पीटिशंस होंगे। जूरी की ओर से हर कैटेगरी में चयनित 5 परफॉर्मर्स ग्रैंड फिनाले में हिस्सा लेंगे। हर कैटेगरी के विजेताओं और रनर-अप्स को ट्रॉफी व आकर्षक गिफ्ट हैम्पर्स दिए जाएंगे।
आयोजन समिति के सचिव डॉ. सौरभ जैन ने बताया कि यह कॉम्पीटिशन करवाने का उद्देश्य ऐसा प्लेटफॉर्म देना है, जहां डॉक्टर्स स्वयं को अभिव्यक्त कर सकें। तनाव से राहत पा सकें। इसमें ‘सारेगामा’ मेगा फिनाले 1998 के विजेता मोहम्मद वकील, संगीत में डॉक्ट्रेट डॉ. गौरव जैन और गायिका सीमा मिश्रा भी शामिल होंगी। यह सीजन ऑनलाइन और ऑफलाइन होगा।