Uncategorized
फार्मेसी प्रेक्टिस ड्रग कंट्रोल हेल्थ केयर संस्था का हुआ गठन
फार्मेसी प्रेक्टिस ड्रग कंट्रोल हेल्थ केयर संस्था का हुआ गठन
गत दिनों फार्मेसी प्रेक्टिस ड्रग कंट्रोल हेल्थ केयर संस्था का गठन किया गया। इसके तहत जयपुर जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री मुकेश टाटीवाल, उपाध्यक्ष – श्री दीन दयाल गुर्जर, सचिव – झाबर सिंह, कोषाध्यक्ष – श्री धर्मसिंह, संगठन मंत्री श्री राहुलजी, स्वास्थ्य मंत्री श्री रामप्रसाद जी, सलाहकार एडवोकेट अनिल शर्मा, राज. हाईकोर्ट को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया।
संस्था अध्यक्ष मुकेश टाटीवाल ने कहा कि राजस्थान के सभी फार्मासिस्टो को होने वाली समस्याओ को दूर किया जायेगा एवं फार्मासिस्ट के अलावा बिना रजिस्ट्रेशन के दवा बेचने खरीदने भण्डार करने वालो पर शीघ्र कार्यवाही करवाई जाएगी। साथ ही अनुभव के आधार पर और होलसेल के आधार पर लाईसेंस बनवाने वालो पर भी अंकुश लगाएंगे। 7976665308