निशुल्क दवा योजना के तहत सप्लाई होने वाली दवाइयां के सैंपल फेल
medicine sample fail
आरएमएससी की एमडी नेहा गिरि ने बताया कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत सप्लाई होने वाली दवाईयों के सैंपल फेल हो गए।
जांच में अमानक पाए जाने पर राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन (आरएमएससी) ने निम्न कंपनियों की दवाइयों की सप्लाई पर रोक लगा दी।
फंगल इन्फेक्शन में काम आने वाली गोलियां, मलेरिया के गंभीर मरीजों को लगाए जाने वाले इंजेक्शन, आई ड्रॉप और सांस में तकलीफ होने पर काम आने वाली दवाईयां अस्थलिन दवाईयां शामिल है।
मै. अग्रोन रेमेडीज को कफ सिरप व क्लोरमफेनिकल आई ड्रॉप 0.5%,
मै. अलायन्स बायोटेक को हाइड्रोकोर्टीसोन सोडियम इंजेक्शन,
मै. एएनजी लाइफ साइंसेज को आर्टसुनेट इंजेक्शन,
मै. लिनस लाइफ केयर को डोरजोलामाइड आई ड्रॉप 2%,
मै. मैक्सवेल लाइफ साइंसेज को सालब्यूटामॉल सिरप के सैंपल अमानक पाए जाने पर दवाओं की आपूर्ति को रूकवा दिया है।
मै. मेडीपोल फार्मास्यूटिकल को डोमपेरिडोन सस्पेंशन, मै. सॅमकेम को आयरन एंड फोलिक ऐसिड सिरप व लिक्विड पैराफिन और
मै. स्कॉट एडिल को इट्राकोनाजोल कैप्सूल के नमूने अमानक पाए जाने पर दवाओं की सप्लाई रोकने के लिए कहा गया है।
उन्होंने बताया कि इन दवाईयों के बदले दूसरी कंपनी की दवाईयां स्टॉक में सप्लाई के लिए मंगवाई गई है, ताकि मरीजों को किसी तरह की दवाईयों की कमी न हो।
औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारी दवाईयों की गुणवत्ता के मद्देनजर सप्लाई होने वाली हर दवाई के बैच का सैंपल लेकर उसकी जांच करवाते है।