विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

कान का मैल साफ करने के लिए न करें किसी वस्तु का उपयोग

 इंदौर। अक्सर लोग कान के मैल को साफ करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कई लोग गाड़ी की चाबी तो कई लोग स्टिक का उपयोग कान का मैल निकालने के लिए करते हैं लेकिन ये सब तरीके सही नहीं हैं। इनसे कई बार तकलीफें बढ़ जाती हैं। कान का मैल हमारे शरीर से निकलने वाला एक प्राकृतिक रिसाव है।

ईएनटी रोग विशेषज्ञ डा. शेनाल कोठारी ने बताया कि कान आकार ही ऐसा होता है कि स्वयं ही मैल साफ हो जाता है। इसलिए हमें ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी कानों में अंगुलियां डालकर या अन्य किसी वस्तु से मैल नहीं निकालना चाहिए। कई बार कान में ज्यादा मैल जम जाने के कारण कान दर्द होने लगता है। ऐसे में हमें डाक्टर की सलाह से साफ करवाना चाहिए। वहीं कई लोग कान की सफाई के लिए बिना डाक्टर की सलाह के ही मेडिकल स्टोर से ड्राप लाकर उसका इस्तेमाल करने लगते हैं। इससे भी समस्याएं हो सकती हैं।

बारिश के दिनों में यदि कान में पानी चला जाता है तो इससे फंगस होने की आशंका होती है। सर्दी के कारण भी कई बार कान से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में हमें कान की सेहत का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए। कई लोग लंबे समय तक ईयरफोन का उपयोग करते हैं, जिससे सुनने में समस्या होने लगती है। एक निर्धारित समय तक इसका उपयोग करना ठीक है, लेकिन अधिक उपयोग परेशानियां खड़ी कर सकता है।

Related Articles

Back to top button