विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
शासन प्रशासन

भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्य योजनाएं बनाएं सभी विभाग – मुख्यमंत्री राजस्थान

मुख्यमंत्री ने ली संभाग स्तरीय अधिकारियों की अहम बैठक

भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्य योजनाएं बनाएं सभी विभाग-मुख्यमंत्री

संवेदना के साथ आमजन के हित में काम करने के निर्देश

युवाओं को नशे से बचाना हमारी पहली जिम्मेदारी

बीकानेर/जयपुर, 20 जनवरी।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी विभाग को निर्देश दिए है कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कार्य योजनाएं बनाएं, जिन्हें चरणबद्ध रूप से क्रियान्वित कर आमजन को अधिकतम लाभ दिया जा सके।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में शनिवार को संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में श्री शर्मा ने ये कहते हुए कहा कि अगले 20-25 साल की जरूरतों को केन्द्र में रखकर योजनाएं निर्मित करने से वर्तमान जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ मजबूत भविष्य का आधार भी तैयार किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा आमजन की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। इनसे जुड़े प्रोजेक्ट की निरंतर समीक्षा हो तथा नियमित प्रगति रिपोर्ट भेजी जाएं। सभी कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।

इसके लिए औचक निरीक्षण किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से हर स्तर पर सहयोग किया जाएगा। प्रत्येक योजना में गुणवत्ता, समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

जल जीवन मिशन के लक्ष्य तय सीमा में प्राप्त करें

श्री शर्मा ने जल जीवन मिशन के तहत संभाग के विभिन्न जिलों में हुई प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पेयजल इस संभाग की बड़ी समस्या है। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करें और निर्धारित समय में योजना के लक्ष्य प्राप्त किए जाएं।

उन्होंने कहा कि अधिकारी विभिन्न योजनाओं और जनकल्याणकारी नीतियों के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय करें। समस्याओं को चिन्हित कर प्रभावी समाधान की दिशा में प्रयास करें। बीकानेर में गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत ना हो इसके लिए प्रशासन अभी से कार्ययोजना तैयार करें।

भारत को विकास शील देश से विकसित बनाना हर नागरिक का सपना है।

मुख्यमंत्री ने संभाग के विभिन्न जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में हुई प्रगति की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के सम्पूर्ण क्रियान्वयन के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यदि किसी भी योजना में कोई पात्र वंचित रहता है तो संबंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बनाई गई कार्ययोजना की भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने जिले में सड़कों की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता खराब पाई जाने पर संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार पर कार्रवाई की जायेगी।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

युवाओं को नशे से बचाना हमारी मुख्य प्राथमिकता होगी ये विचार प्रस्तुत करते हुए श्री भजनलाल शर्मा ने बैठक के दौरान संभाग के विभिन्न जिलों में अपराध की स्थिति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी लेते हुए संभाग में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभाव से बचाना हमारी जिम्मेदारी है।

पुलिस स्थानीय संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, समाज के प्रबुद्धजनों के साथ सहयोग और संवाद करते हुए एक अभियान के रूप में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें। इसके लिए डिजिटल फिल्म का उपयोग किया जाए। साथ ही, उन्होंने आवश्यकतानुसार पुलिस गश्त बढ़ाने और मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने अवैध खनन रोकने, शराब तस्करी रोकने, अवैध रॉयल्टी जैसी कोई शिकायत न मिलने के भी स्पष्ट निर्देश दिए।

बैठक में केंद्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में ऊर्जा के साथ-साथ खनिज की अपार संभावनाएं हैं। यहां पोटाश की खोज की गई है। साथ ही, नाल क्षेत्र में कच्चे तेल, लिथियम, हीलियम, नेचुरल गैस के क्षेत्र में भी ओएनजीसी द्वारा रिसर्च किया जा रहा है।

सोलर के क्षेत्र में यहां 21 हजार करोड़ का निवेश किया जा चुका है।

इससे पहले संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया ने संभाग के सभी जिलों में योजनाओं की प्रगति, सामाजिक और आर्थिक आंकड़ों के संबंध में विस्तार से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

आईजी श्री ओमप्रकाश ने कानून व्यवस्था, सुरक्षा सहित अन्य विषयों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बैठक में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा, विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, श्री जेठानंद व्यास, श्री ताराचंद सारस्वत तथा श्री अंशुमान सिंह भाटी, महापौर सुशीला सहित संभाग के वरिष्ठ जिला एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button