विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
cancer / कैंसरहैल्थ

जाँच से भी ज्यादा जरूरी है सावधानी। जानिए क्या जागरूकता महत्वपूर्ण

facts upon cancer disease । Dr Kamal Kishore Lakhera। onco surgeon

जाँच से ज्यादा जरूरी है सावधानी

कहते हैं कि किसी भी रोग के उपचार में जाँच की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, बात भी सही है लेकिन सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल किशोर लखेरा का कहना है कि जाँच से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है सावधानी।

कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसके लक्षणों के बारे में आम जनता में जानकारी का अभाव है, साथ ही इसके लक्षण के बारे में बीमारी के बढ़ने पर व्यक्ति को आभास होता है। डॉ. लखेरा ने आमजन को कुछ बिंदुओं पर गौर करने के लिए कहा है कि व्यक्ति के शरीर में यदि निम्न लक्षण दिखाई दे तो कैंसर का संदेह कर जाँच अवश्य करनी चाहिए,

जैसे कि मुंह में छाला हो उसमें रक्तस्राव होता है और काफी दिनों से उपचार के बाद भी ठीक नहीं रहा हो।

शरीर के किसी अंग में रक्तस्राव हो रहा हो,

शरीर के अंदर ऐसी कोई गांठ जो 15 दिन से ज्यादा की हो और दर्द रहित हो, विशेष बात यह भी कि कैंसर की गांठ में साइज कोई मायने नहीं करता, कैंसर की गांठ का आकार समय के साथ बढ़ता है।

उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मनुष्य आज भी बायोप्सी से घबराता है, जबकि कैंसर के निदान का एकमात्र प्रारंभिक तरीका बायोप्सी है।

उन्होंने निम्न तथ्य पर जोर दिया कि

जितना जल्दी निदान होगा, उतना ही अच्छा उपचार होगा।

इस बात को विशेष रूप से ध्यान में रखें। डॉ. कमल किशोर लखेरा ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ सर्जरी, इंस्टीट्यूट आफ ऑंकोलॉजी बेंगलुरु से सर्जिकल ऑंकोलॉजी में एम सी एच किया है।

आपका पैतृक गांव जोबनेर है और आपने अपनी 12वीं कक्षा को जयपुर में ही माहेश्वरी सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल तिलक नगर से पूरी की है। जब पूछा गया कि डॉक्टर बनने की प्रेरणा कहाँ से मिली, तो आपने कहा कि मेरे दादाजी स्व भंवर लाल जी लखेरा मेरे प्रेरणा स्रोत थे और चाहते थे कि परिवार में कोई डॉक्टर बने।

मेरे पिताजी राम अवतार जी लखेरा ने दादाजी की प्रेरणा पर मुझे इस पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहन दिया।

contact number : Dr K K Lakhera mo +91 97427 94320

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Articles

Back to top button