दायें स्तन (Breast) से निकाली 13kg की बड़ी गांठ
SMS । Dr Rajendra Bugaliya । nishulk operation
दायें स्तन (Breast) से निकाली 13kg की बड़ी गांठ निशुल्क ऑपरेशन
एस एम एस अस्पताल के सर्जरी विभाग के चिकित्सको ने एक अविवाहित महिला के दाहिने स्तन से 13kg (25X20X15cm) की बड़ी गांठ निकाल कर जीवन रक्षा की है | इससे पूर्व में इस तरह की 12kg (20X15X13cm) की गांठ निकालने का उल्लेख हैं | अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा, ने इस सफलता पर सर्जरी टीम को बधाई दी।
धौलपुर निवासी महिला मरीज अपनी छाती और दाहिने कंधे में दर्द की वजह से परेशान थी। जांच में पता चला कि उसके दाहिने स्तन में करीब 6 महीने से बड़ी गांठ थी, उसने अनेक अस्पतालों में दिखाया लेकिन बड़ी गांठ की वजह से एस एम एस अस्पताल जाने की ही सलाह दी गई।
मरीज को एस एम एस अस्पताल में सर्जरी विभाग के यूनिट 3 में भर्ती कराया गया एवं सभी आवश्यक जांचे करने के बाद बीमारी की जटिलता को देखते हुए प्लास्टिक सर्जरी विभाग से परामर्श के बाद दिनांक- 19/12/2023 को मरीज का ऑपरेशन
डॉ. प्रभा ओम के निर्देशन में डॉ. राजेंद्र बुगालिया, डॉ. बी. एल. यादव, डॉ. प्रवीण जोशी, प्लास्टिक सर्जन डॉ अमित शर्मा द्वारा किया गया |
रेजिडेंट डॉ. दर्शन, डॉ. संदीप, डॉ. जगदीश का सहयोग रहा |
निश्चेतना विभाग से डॉ. सुनील चौहान, डॉ. इंदु वर्मा, डॉ रजनीश सिंघल, एवं नर्सिंग स्टाफ जया चन्दानी का सहयोग रहा |
डॉ. राजेंद्र बुगालिया ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज पूर्णतय: स्वस्थ है | यह ऑपरेशन राज्य सरकार की योजना के तहत पूर्णतया निशुल्क: किया गया |