जेजेएस-2023 में पन्ने पर रहेगा विशेष फोकस
गुलाबी शहर में अपनी वर्षों पुरानी लिगेसी के साथ जेजेएस का 21वां वर्ष
नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में 22 से 25 दिसंबर तक आयोजन
जेजेएस-2023 में पन्ने पर रहेगा विशेष फोकस
जयपुर, 19 दिसंबर। देश का नंबर वन बी2बी एवं बी2सी शो – ‘जयपुर ज्वलैरी शो’ अपनी पूरी भव्यता के साथ ‘एमरल्ड… योर स्टोन योर स्टोरी’ थीम पर जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर (जो पहले जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) था) में 22 से 25 दिसंबर 2023 तक आयोजित होने जा रहा है। जेजेएस आयोजन समिति के चेयरमैन, श्री विमल चंद सुराणा ने कहा कि यह जयपुर के लिए गर्व की बात है कि दो दशकों से दिसंबर शो के रूप में विश्वभर में अपनी खास पहचान बना चुके जेजेएस में उच्च कोटि के जौहरी अपनी नयी डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करते आ रहे हैं। जयपुर के विशेष रत्न पन्ना (एमरल्ड) की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, इस वर्ष भी जेजेएस में एमरल्ड रत्न व रत्नाभूषण पर विशेष फोकस रहेगा। आपको बता दें कि पिछले वर्ष जेजेएस की थीम एमराल्ड- टाईमलेस एलिगेंस थी।
जेजेएस के मानद सचिव, श्री राजीव जैन ने कहा जेजेएस की यह विशेषता रही है कि प्रत्येक वर्ष विभिन्न जेमस्टोन्स और आभूषणों को एक थीम के रूप में सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया जाता है। इस वर्ष पन्ने को बढ़ावा देने के लिए, 15 सदस्यों का एक समूह एमराल्ड प्रमोशन ग्रुप बनाया गया है, जिसमें जेमफील्ड्स प्राइम एमरल्ड प्रमोशन पार्टनर है। इस दौरान एमराल्ड को प्रमोट करने के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इस वर्ष जेजेएस की ब्रांड एंबेसडर प्रसिद्ध अभिनेत्री पूजा बत्रा का मॉडल फोटोशूट शामिल था। प्रचार के माध्यम से भी इस ग्रुप को प्रमोट किया गया।
जेजेएस के प्रवक्ता, श्री अजय काला ने कहा कि दिसंबर शो में भाग लेने के लिए एग्जीबिटर्स के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
जेजेएस ने 2003 में 67 बूथों से शुरूआत की थी, और वर्तमान में जेजेएस अपने 21वें वर्ष में लगभग 1100 से ज्यादा बूथ्स की मेजबानी करने जा रहा है। जिसमें 8,000 से अधिक ट्रेड विजिटर्स और लगभग 50,000 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय विजिटर्स शामिल होंगे। जिससे विजिटर्स को शो बहुत वृहत व आकर्षक लगेगा।
=============
For further details:
Mr. Ajay Kala
Joint Secretary and Media In-charge, JJS
M: 9829050255