एमराल्ड… योर स्टोन योर स्टोरी’ थीम के साथ जयपुर में होगा आयोजित
JJS 2023 show दिसंबर की सर्दी को गुलाबी सर्दी में परिवर्तित कर देता है
जयपुर ज्वैलरी शो 2023
(22 दिसंबर से 25 दिसंबर)
‘एमराल्ड… योर स्टोन योर स्टोरी’ थीम के साथ जयपुर में होगा आयोजित
_जे जे एस यानि दिसंबर शो_
यह शो दिसंबर की सर्दी को गुलाबी सर्दी में परिवर्तित कर देता है प्रदर्शन कर्ताओं और आगंतुकों में भर देता है नया जोश।
जेजेएस दिसंबर शो के रूप में विश्वभर में जाना जाता है, जिसमें शीर्ष जवाहरात कारोबारी अपनी नयी डिजायन और बेहतरीन कारीगरी को प्रदर्शित करते हैं।
जेजेएस चेयरमैन, विमल चंद सुराणा है
उन्होंने कहा कि जेजेएस अपनी पूरी भव्यता के साथ आयोजित होगा। ‘द दिसंबर शो’ के लिए इस वर्ष एग्जीबिटर्स में भारी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
विमल चंद सुराणा ने कहा कि 2003 में एंटरटेनमेंट पैराडाइज (ईपी) में 67 स्टालों के साथ हुई शुरूआत आज जेजेएस अपने 21वें वर्ष में 1100 से ज्यादा बूथ्स की मेजबानी करने जा रहा है।
जे जे एस सचिव राजीव जैन के अनुसार गत पिछले वर्षों से जेजेएस के मुख्य अतिथि रत्न एवं आभूषण क्षेत्र के विशिष्ठ शख्सियत होते हैं। इस वर्ष भी नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में शुक्रवार 22 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जेजेएस का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।
राजीव जैन ने बताया कि जेजेएस वर्ष 2023 में नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में 1100 से ज्यादा बूथ्स होंगे। इनमें से 318 बूथ्स जेमस्टोन्स की होंगी, 660 बूथ्स पर ज्वैलरी प्रदर्शित की जायेंगी जबकि 13 पर कॉस्ट्यूम एवं सिल्वर आर्टिकल्स प्रदर्शित होंगे। इसके अतिरिक्त, अन्य बूथ्स अलाईड मशीनरी और पब्लिकेशंस के होंगे।
डिजाइनर बूथ से होगी शो की भव्यता
इस अवसर पर राजीव जैन ने कहा कि जेजेएस में इस वर्ष भी ज्वैलरी सैक्शन में लगभग 67 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स हैं, जो जेजेएस को न केवल खूबसूरत बनाएंगे…बल्कि विजिटर्स को नयेपन का एहसास देगें।
जेजेएस में ना केवल पुराने एग्जीबिटर्स लगातार जुड़े हुए हैं, बल्कि नए एग्जीबिटर्स भी जयपुर के इस ब्रान्ड में भाग लेने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं।
पिंक क्लब है कुछ पिंक पिंक और खास
राजीव जैन से बताया कि पिछले वर्ष, जेजेएस 2022 में पिंक सिटी के नाम पर नया एक्सक्लूसिव बी2बी ट्रेडर्स पवेलियन ‘पिंक क्लब’ जोड़ा गया था, जो कि जेजेएस में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा था। इस वर्ष, जेजेएस 2023 में पिंक क्लब नए स्थान पर होगा और यह ज्यादा स्पेस के साथ हॉल 2 का हिस्सा होगा। पिंक क्लब में 80 प्री-फैब्रिकेटेड बूथ्स होंगे और केवल बी2बी ग्राहक ही इस पवेलियन में जा सकते हैं। इस पवेलियन में एक विशेष लाउंज और कॉम्पलीमेंट्री चाय/कॉफी और मुफ्त वाई-फाई भी होगा।
नेटवर्किंग डिनर से एक दूसरे को जानने का मिलता है अवसर
राजीव जैन ने यह भी बताया कि जेजेएस 2023 की एक और रोमांचक विशेषता 23 दिसंबर को शानदार नेटवर्किंग ईवनिंग का आयोजन होगी। यह शाम प्रदर्शकों को शीर्ष रीटेलर्स और जेजेएस के खरीदारों के साथ डिनर और लाइव बैंड प्रस्तुति का आनंद लेते हुए बातचीत करने का अवसर और मंच प्रदान करती है।
पर्यटन को मिलता है बढ़ावा
जेजेएस प्रवक्ता, अजय काला ने प्रेस को बताया कि ‘दिसम्बर शो‘ के रूप में लोकप्रिय जेजेएस में लगभग 50,000 देशी एवं विदेशी विजिटर्स के साथ यह देश का एक महत्वपूर्ण आयोजन बन चुका है। इस शो की खासियत व्यापारी व ग्राहक को एक साथ जयपुर की दक्षता व हुनर का प्रदर्शन है।
राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों और आगंतुकों के वार्षिक कैलेंडर में इस शो को शामिल किया गया है।
लंच एवं टी स्नैक्स भी इस शो का है आकर्षण का केंद्र
जेजेएस वाईस चेयरमैन, दिनेश खटोरिया ने बताया कि विजिटर्स एक बार फिर कॉम्पलीमेंट्री लंच में स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे, जिसे वर्षों से काफी सराहा गया है।
जेजेएस-आईजे डिजाइन अवॉर्ड्स
कमल कोठारी, कोषाध्यक्ष के अनुसार जीआईए द्वारा संचालित जेजेएस-आईजे डिजाइन अवार्ड्स इस वर्ष फिर से आयोजित किए जाएंगे। इस प्रतिष्ठित आयोजन की प्रतीक्षा की जा रही है। विजेताओं का चयन ग्रैंड जूरी मीट में किया गया था। 22 दिसंबर की शाम को नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य समारोह में यह पुरस्कार बॉलीवुड फिल्म स्टार द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
*जीजेसी के 50 से अधिक सदस्य भाग ले रहे हैं*
विजय चौरड़िया के अनुसार ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी डॉमेस्टिक काउंसिल (जीजेसी) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को शो के लिए जेजेएस द्वारा आमंत्रित किया गया।
कड़ी सुरक्षा रहती है शो में
अशोक सिंघी के अनुसार सुरक्षा के लिए इस वर्ष सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए कॉमन एरिया में लगभग 500 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं।
यह है नं. 1 बी2बी और बी2सी शो
जगदीश ताम्बी के अनुसार जेम्स एंड ज्वैलरी शो पूरी दुनिया में आयोजित किए जाते हैं लेकिन इस जैसा अनूठा कहीं देखने को नहीं मिलता।
ज्वैलर्स और उपभोक्ताओं को यह दुर्लभ प्लेटफॉर्म 360 डिग्री फीडबैक के लिए उपयुक्त लगता है।
डॉ. नवल अग्रवाल ने बताया कि डिजाइनरों को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए, जयपुर ज्वैलरी शो इस वर्ष छठी बार जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) की मेजबानी कर रहा है, जिसका थीम ‘गो टैक एंड इट्स इफैक्ट ऑन ज्वैलरी इंडस्ट्री’ है।
कैफेटेरिया और लाइव म्यूजिक भी होगा।
ट्रेडी ज्वैलरी देखने को मिलेगी
मेहुल दुर्लभजी ने बताया कि जयपुर ज्वैलरी शो की एक विशेष खासियत नवीनतम डिजाइनों, ज्वैलरी की नई सेटिंग्स पर ध्यान केंद्रित करना है। लोगों को पारंपरिक भारी सोने के गहनों से लेकर हल्के वजन के आभूषणों के नये फैशन देखने को मिलते हैं। जो लोग फैशन एक्सेसरीज और स्टोन जड़ित ज्वैलरी की तलाश में हैं, वे निराश नहीं होंगे।
जेजेएस है ज्वैलरी का एक सम्पूर्ण शो
नवरतन कोठारी के अनुसार इस वर्ष भी, जेजेएस हीरे, रंगीन स्टोन्स, कीमती धातुएं – चांदी, सोना, बेस-मेटर कार्विंग और बीड्स के साथ एक सम्पूर्ण शो होगा।
श्री सुधीर कासलीवाल ने बताया कि जेजेएस में इस वर्ष एक और पुरस्कार श्रेणी को जोड़ा गया है।
मनुज गोयल ने बताया कि विजिटर्स के लिए पार्किंग, शटल और मेडिकल का रखा है ध्यान।