सवाईकल कैंसर ऐसा कैंसर जिसको टीकाकरण के द्वारा बचाया जा सकता है : डॉ वीणा आचार्य
जयपुर दिनांक 17 नवम्बर 2023
आज विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तीन वर्ष पूर्व सवाईकल कैंसर को विश्व में जड़मूल से उखाडने की युद्ध स्तर पर योजना की शुरूवात की थी तथा अखिल भारतीय महिला रोग विशेषज्ञो के महासंघ (फोगसी) नें इस कार्यक्रम को भारत में चलाने का बीडा उठाया है।
जिसकी पश्चिमी क्षेत्र की काॅर्डिनेटर जयपुर की महिला रोग विशेषज्ञ डाॅ वीणा आचार्य को जिम्मेदारी दी गई है। इसी कड़ी में सवाईकल कैंसर की जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम राजस्थान अस्पताल मे आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ विरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, मेजर जनरल बिजय सारस्वत तथा विशिष्ट अतिथि डाॅ सर्वेश अग्रवाल थे।
डाॅ विरेन्द्र सिंह ने कहा कि सवाईकल कैंसर जैसी विभिषिकाओं से निपटने के लिए उचित जानकारी बहुत महत्वपूर्ण हैं तथा सभी चिकित्सको को कैंसर जैसी भयानक बीमारियो के बचाव के लिए पूर्ण रूप से कार्य करना चाहिए।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ वीणा आचार्य ने कहा कि भारत में महिलाओ में होने वाला सबसे आम कैंसर बच्चेदानी के मुंह का कैंसर है जिसे सवाईकल कैंसर कहते है। सवाईकल कैंसर का बचाव और इलाज दोनो हो सकता है। लेकिन इसके प्रति महिलाओ में जागरूकता का अभाव है। देरी से आने पर इलाज मुश्किल हो जाता है।
डाॅ आचार्य ने बताया भारत में प्रतिवर्ष 123907 से अधिक महिलाए सवाईकल कैंसर से ग्रसित हो जाती है। तथा 77348 से अधिक महिलाओ की मृत्यु हो जाती है। भारत वर्ष में अधिकतर महिलाए सवाईकल कैंसर की अतिम चरण में डाॅक्टरो से सलाह करने आती है। जिसके वजह से मृत्यु दर काफी ज्यादा है।
डाॅ वीणा आचार्य ने बताया कि सवाईकल कैंसर ऐसा कैंसर जिसको टीकाकरण के द्वारा बचाया जा सकता है एचपीवी वैक्सीन भारत वर्ष में उपलब्ध है। तथा हाल ही में भारत वर्ष में स्वदेशी वैक्सीन भी उपलब्ध है इसको लगाने की सही आयु 9 से 14 वर्ष कि किशोर अवस्था है। इस अवस्था में टीकाकरण सबसे ज्यादा लाभदायक है।
डाॅ नीलम जैन ने कहा कि सवाईकल कैंसर का कारण एक वायरस है जिसको ह्यूमन पेपिलोमा वायरस कहते है। यह यौन सम्बन्ध से एक दूसरे में फैलता हैं।
डाॅ अंशु पटोदिया ने बताया कि एचपीवी वायरस के द्वारा महिलाओ में 6 तरह के कैंसर हो सकते है।
डाॅ सुभा सेठी ने बताया कि अगर वैक्सीन सही समय पर नही लगवाते है तो 30 से 45 वर्ष की आयु में हर महिला को अपनी जाॅच डाॅक्टर से जरूर करवा लेनी चाहिए जिससे सवाईकल कैंसर को प्रारम्भिक अवस्था में निदान व उपचार पूर्ण रूर से किया जा सकता है।
डाॅ तरूछाया ने सवाईकल कैंसर के लक्षण के बारे में बताया कि संभोग के दौरान दर्द महसूस होता है या अनियमित माहवारी हो तो चिकित्सक से सम्पर्क से करना चाहिए तथा डाॅ मधुलिका ने इसके इलाज के बारे में प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जागरूकता फैलाने हेतु डाॅ वीणा आचार्य ने एक पोस्टर विमोचन कार्यक्रम किया तथा चिकित्सको, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल क्षेत्र में सतत चिकित्सा का कार्यक्रम किया।
डाॅ दिनेश माथुर
9829061176