डॉ रवि जिंदल के भाजपा ज्वाइन करने से और मजबूत होगी भाजपा
Dr. Ravi Jindal Tightens BJP's Grip
डॉ रवि जिंदल के भाजपा ज्वाइन करने से और मजबूत होगी भाजपा
Dr. Ravi Jindal, a prominent BJP activist from the Vidhyadhar Nagar constituency in Jaipur, has formally joined the BJP and was sworn in at the State BJP office.
डॉ. रवि जिंदल, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ता है। साथ ही ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्टृीय अध्यक्ष भी है। आपने भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा प्रगट करते हुए और जनसेवा के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। आप भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में लगभग 25 वर्षों से कार्यरत हैं और आपकी विचारधारा भी राष्टृीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की विचारधारा के समकक्ष हैं। इसलिए आपने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की और दावा किया कि अब वे पार्टी और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि
उनके योगदान से भाजपा की सीटों पर विस्तार होने की संभावना है। उन्होंने उदाहरण दिया राजस्थान में 70 हजार टेंट व्यवसायी हैं और देश भर में लगभग 3 करोड़ व्यवसायी हैं, इससे भाजपा के समर्थन के बढ़ने की उम्मीद है।
उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाकर राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जैसे कि दुबई में टेंट व्यवसायी अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया और इसमें 1150 टेंट व्यवसायी शामिल हुए थे। इससे उनकी ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ गई।
उल्लेखनीय है कि डॉ. रवि जिंदल वर्तमान में बड़ी संस्थाओं में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं, जैसे कि ऑल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंटरनेशनल वैश्य फाउंडेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल ट्रेडर्स (केट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजस्थान टेंट डीलर्स किराया व्यवसाय समिति जयपुर के प्रदेश चेयरमैन, और अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं।
उनका सेवाभाव और सामाजिक योगदान भाजपा और व्यापारिक समुदाय के लिए काम आएगा, और वे पार्टी को और संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने सामर्थ्य का सदुपयोग करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व मेयर जयपुर ज्योति खंडेलवाल ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय युवा व्यक्तित्व संदीप शर्मा ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी।
संपर्क सूत्र : डॉ रवि जिंदल मो +919414048081