किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम वोट संख्या में लगभग बराबर है इस कांटे की टक्कर में मैं इस क्षेत्र में सीट को पार्टी की झोली में डालने में सक्षम उम्मीदवार हूं : राजू खान
किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में हिंदू और मुस्लिम वोट संख्या में लगभग बराबर है इस कांटे की टक्कर में मैं इस क्षेत्र में सीट को पार्टी की झोली में डालने में सक्षम उम्मीदवार हूं : राजू खान
राजू खान पुत्र स्वर्गीय श्री नूर मोहम्मद खान जन्म दिनांक 8 अप्रैल 1975 कपड़े और रियल स्टेट के क्षेत्र के उद्यमी है। आप 1994 से सक्रिय राजनीति में है। आपने बताया कि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 वार्ड है और कुल वोटर 190516 है। आपका कहना है कि यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों के बराबर संख्या में वोटर है जहां के मुख्य क्षेत्र शमशान घाट चांदपोल कब्रिस्तान नाहरी का नाका सीकर रोड चौड़ा रास्ता जौहरी बाजार रामगंज खजाने वालों का रास्ता अजमेरी गेट पोलोविक्ट्री जालूपुरा मंडी खटीकान अनाज मंडी आदि मोहल्ले आते है।
आपने इस विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के बारे में आपने बताया कि मुख्य रूप से पार्किंग अतिक्रमण है। इसके अलावा इस क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र की भी कमी है।
मुख्य बाजारों में सुलभ कांप्लेक्स नहीं है। जनता के लिए पीने के पानी की प्याऊ नहीं है। कच्ची बस्ती वाले इलाकों में बोरिंग लग गए हैं लेकिन अभी चालू नहीं है। साथ ही कई इलाके अभी भी सीवर लाइन से वंचित है। छोटी गलियों में पानी की निकासी के लिए अभी भी नालियों से काम चलाया जा रहा है।
*आपका दावा है कि इस क्षेत्र की समस्याओं के बारे में मैं पूर्णतया अवगत हूं और सरकार के माध्यम से उनके समाधान करने में सक्षम हूं।*
मैं जमीन से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता हूं जन सेवा में कभी पीछे नहीं रहता हूं।
आप द्वारा जन सेवा के कार्यों में समय-समय पर नेत्र जांच उपचार शिविर, रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं।
इसके अलावा राज्य सरकार की योजनाओं को घर-घर जाकर के अवगत कराना और क्रियान्वयन करवाना इनका मुख्य कार्य रहा।
*आप द्वारा गलत नीतियों के खिलाफ भी प्रदर्शन किए गए हैं जिसमें नोटबंदी के खिलाफ नरेंद्र मोदी का पुतला जलाना, वसुंधरा सरकार में शिक्षा मंत्री रहे वासुदेव देवनानी का पुतला जलाना शामिल है।*
आप दंगे झगड़ा फसाद में पक्ष और विपक्ष दोनों में सामंजस्य बैठाकर राजनामी करने में महारथी है। बाबरी मस्जिद के फैसले में भी आपकी सक्रिय भूमिका रही थी।
नेतृत्व में कोई कमी नहीं हर मिशन में अग्रणी
इस क्षेत्र से परकोटे के लोगों का रिहाइश के रूप में पलायन हो रहा है उसको रोकने की प्लानिंग में भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने नाम नहीं लेते हुए कहा कि स्थानीय विधायक के प्रति जनता की नाराजगी है मैं दावे के साथ भरोसा दिलाता हूं कि यदि मेरे को पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका देती है तो इस क्षेत्र की सीट पार्टी की झोली में होगी उन्होंने कहा कि मैंने एक पुख्ता सर्वे करवाया है जिसमें 5000 घरों का 100% समर्थन मुझे प्राप्त है।
राजू खान मो 9829108404