विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

पीएम मोदी ने 24 हज़ार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर पहुंचे। यहां केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने यहां 24,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड का लोकार्पण भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने बिजली उत्पादन को बढ़ावा देते हुए, लगभग 10,950 करोड़ रुपये की लागत से हरित ऊर्जा गलियारे के लिए निर्मित अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन के चरण-I का लोकार्पण किया।इसके अलावा, प्रधानमंत्री बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, जिसे लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किए जा रहा है।

अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारा

बता दें कि राजस्थान में अमृतसर-जामनगर गलियारे की लंबाई 500 किमी से अधिक है, जो हनुमानगढ़ जिले के जाखड़ावाली गांव से जालोर जिले के खेतलावास गांव तक फैला हुआ है। इसे लगभग 11,125 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया गया है। इस एक्सप्रेसवे से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी और प्रमुख शहरों एवं औद्योगिक गलियारों के बीच परिवहन सुविधा में सुधार होगा। माना जा रहा है कि एक्सप्रेसवे के निर्माण से इलाके में पर्यटन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्‍साहन मिलेगा।

Related Articles

Back to top button