चांदी में 1500 रुपये किलो की तेजी सोना 60 हजार पार
रतलाम। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल–पुथल से सोना–चांदी के भाव में लंबे समय से तेजी–मंदी का दौर चल रहा है। हर दिन भाव ऊपर–नीचे हो रहे हैं। गुरुवार को चांदी में 1500 रुपये किलो की तेजी आई, वहीं सोने में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली वृद्धि हुई।
RTGS में चांदी 72600 रुपये किलो और सोना 60100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। अचानक भाव में तेजी को लेकर सराफा व्यापारियों द्वारा बातें की जा रही है। ज्यादातर व्यापारियों द्वारा इसे सटोरियों की तेजी बताई जा रही है।
सराफा बाजार में लंबे समय से असमंजस का माहौल बना हुआ है। कभी सोना–चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं तो कभी नीचे आ रहे हैं। थोड़े–थोड़े समय में अप्रत्याशित तेजी–मंदी को कोई भी ठीक से समझ नहीं पा रहा है और कारोबार की चाल बिगड़ रही है।
व्यवसायी शुभम मूणत का कहना है कि सराफा में असमंजस की धुंध छंटने का नाम नहीं ले रही है। चांदी में फिर से अप्रत्याशित बढ़ोतरी शुरू हो गई है, वहीं सोने के भाव में मामूली घट–बढ़ चल रही है।
पांच मई 2023 की तुलना में वर्तमान में चांदी में 5500 रुपये किलो और सोने में 3150 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। 2023 में पांच मई को चांदी के भाव 78100 रुपये और सोने के भाव 63250 रुपये रहे थे।
एक नजर भाव में उतार–चढ़ाव पर
तारीख चांदी सोना
06 जुलाई 72600 60100
05 जुलाई 71100 60050
04 जुलाई 71300 60100
03 जुलाई 70550 59700
01 जुलाई 70600 59800
(नोट : आरटीजीएस भाव चांदी प्रति किलो व सोना प्रति 10 ग्राम रुपये में)
चित्र : सोना–चांदी के बिस्किट। फाइल फोटो