विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

चढ़ती ट्रेन में चढ़ रही महिला का फिसला पैर आरपीएफ जवान ने दौड़कर बचाई जान

भोपाल। रानी कमलापति स्‍टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक महिला की जान पर बन आई। घटना गुरुवार शाम प्‍लेटफार्म 03 पर घटित हुई, जहां इस महिला यात्री का पातालकोट एक्‍सप्रेस पर चढ़ने की कोशिश में पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्‍लेटफार्म के बीच लटकते हुए घिसटने लगी। यह देख वहां मौजूद एक आरपीएफ जवान तुरंत उसकी ओर दौड़ा और उसका हाथ पकड़कर खींचते हुए उसकी जान बचा ली। इस हादसे में महिला को हल्‍की चोट आई। यह पूरी घटना प्‍लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। यहां पर यह बता दें कि कुछ दिन पूर्व भोपाल रेलवे स्‍टेशन पर भी एक महिला यात्री के साथ ऐसा ही हादसा पेश आया थ, जहां एक महिला आरक्षक ने उसकी जान बचाई थी।

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम करीब पौने छह बजे रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म-3 पर गाड़ी संख्या 14623 पातालकोट एक्सप्रेस आकर रुकी थी। उसी ट्रेन से छिंदवाड़ा से मंगलवती साहू नामक यह महिला सफर कर रही थी। वह रानी कमलापति स्‍टेशन पर पानी लेने के लिए उतरी, तभी ट्रेन चल दी। इस पर वह चलती ट्रेन में चढ़ने लगी, जिस कारण उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच की जगह में लटक गई। वहां मौजूद आरपीएफ आरक्षक रामवीर सिंह यह देख तुरंत उसकी ओर लपके और महिला को पकड़कर ऊपर खींच लिया। इस घटना से महिला काफी सहम गई और कुछ देर तक उसके मुंह से बोल नहीं फूटे। प्‍लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने आरपीएफ आरक्षक की इस तत्‍परता के लिए भरपूर सराहना की।

Related Articles

Back to top button