जिला प्रशासन व नपा ने दो होटल व एक विद्यालय के कमरे किए सील अग्नि सुरक्षा का पालन नहीं करने पर दिया था नोटिस
नीमच। फायर सुरक्षा को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन और नगर पालिका ने संयुक्त कार्रवाई की। दो होटल और एक विद्यालय के कमरे सील कर दिया। जिला प्रशासन और नगर पालिका ने नियमों का पालन करने के निर्देश भी दिए हैं।
प्रशासन ने पहले अग्नि सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने पर कुछ संस्थाओं को नोटिस जारी किए थे। इन संस्थाओं ने नोटिस का जवाब नहीं दिया था। इसके बाद गुरुवार को जिला प्रसाशन ने होटल मिटडाउन, होटल भारत पैलेस, होटल मंगलम पर कार्रवाई की है।
होटल भारत पैलेस में विधायक दिलीप परिहार व होटल संचालक राकेश भारद्वाज भी पहुंचे, जहां अधिकारियों व विधायक के बीच बहस भी हुई। टीम ने होटल मंगलम व होटल मिटडाउन में किचन सील की। अधिकारियों की टीम शहर के कार्मल कांवेट विद्यालय भी पहुंची, जहां अग्नि शमन यंत्र सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की। कमी पाए जाने पर मैनेजर के कक्ष को सील कर दिया।
डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलदर ने बताया कि फायर सुरक्षा को लेकर शहर के कई संस्थाओं पर कार्रवाई की है। दिसंबर माह में तीन से चार संस्थाओं को नोटिस जारी किए थे, लेकिन ना तो आडिट की प्रक्रिया की और ना ही एनओसी की संबंध में कोई कार्रवाई की। इसी दौरान प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सीजर की कार्रवाई को अंजाम दिया है। भारत पैलेस होटल में भी नोटिस जारी किए थे, लेकिन यहां आडिट की कार्रवाई शुरू होने के कारण कार्रवाई नहीं की है।
इस दौरान ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान सहायक कलेक्टर सृजन वर्मा, तहसीलदार यशपाल मुजाल्दे, नायब तहसीलदार पिंकी साठे, नपा सब इंजीनियर अर्पणा गिर सहित मौजूद रहे।