विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

पुलिस को नहीं मिले बदमाश अब स्पष्ट फुटेज से उम्मीद

ग्वालियर। सरेराह खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी पुष्पा सिंह को लूटने वाले बदमाशों तक पुलिस जल्द पहुंच सकती है। अब पुलिस बाहर के बदमाशों पर फोकस कर रही है। पुलिस को कुछ स्पष्ट फुटेज मिले हैं, जिनमें बदमाशों के चेहरे नजर आ रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिससे पुलिस बदमाशों तक पहुंच सकती है। सूत्रों का कहना है कि ग्वालियर के आसपास के इलाकों के बदमाशों के चेहरों से फुटेज में नजर आ रहे बदमाशों के चेहरे मिल रहे हैं।

इनकी घेराबंदी में पुलिस लगी है। रविवार सुबह 6.40 बजे मार्निंग वाक से लौट रही खरगोन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी पुष्पा सिंह के साथ लूट हो गई थी। वह जब एमपीसीटी कालेज के सामने से गुजर रही थीं तभी बाइक पर सवार होकर आए बदमाश उनकी सोने की चेन लूट ले गए थे। इस घटना से ग्वालियर पुलिस की किरकिरी पूरे प्रदेश में हो गई है। इसके चलते अब पुलिस अफसर का फोकस इसी मामले पर है। एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने तीन टीमों को पड़ताल में लगाया है। एएसपी ऋषिकेष मीणा, क्राइम ब्रांच के डीएसपी शियाज केएम और सीएसपी यूनिवर्सिटी रत्नेश सिंह तोमर की टीम पड़ताल में लगी है। मंगलवार रात दो घंटे पुलिस अफसरों ने बैठक की। पुलिस अब तक एक सैकड़ा सीसीटीवी कैमरे देख चुकी है, इससे बदमाशों के भागने का रूट तो स्पष्ट हो गया है। बुधवार को कुछ सुराग मिले, जिन पर पुलिस काम कर रही है।

पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस वारदात में दो से ज्यादा बदमाशों के शामिल होने की आशंका है। बदमाश जिस बाइक से भागे हैं, उसके आसपास कुछ समय पहले एक और बाइक दिखी है। जिस पर तीन संदिग्ध बैठे हैं। इसलिए आशंका है कि इस वारदात में गैंग शामिल हो सकती है। पुलिस ने सात दिन पहले तक के फुटेज खंगाले हैं।

कलेक्टर की पत्नी से लूट के मामले में तीन टीमें काम कर रही हैं। कुछ सुराग मिले हैं, जिन पर टीमें लगी है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

– राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी

Related Articles

Back to top button