विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

कारोबारी से आनलाइन ठगी कंपनी रूल्स बदलने का दिया बहाना कस्टमर केयर अधिकारी बनकर निकाली रकम

रायपुर। Raipur News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। रायपुर के के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में कारोबारी से एक लाख रुपये की आनलाइन ठगी हो गई। सामान का आर्डर देने के बाद कारोबारी के पास जब सामान नहीं पहुंचा, तो उसने आनलाइन कंपनी के नंबर पर संपर्क किया। फोन धारक ने खुद को कंपनी का कस्टमर केयर एजेंट बताकर ठग ने नए नियम का बहाना बनाया। इसके बाद फोन पे पर दो रुपये भेजने का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया गया। गुढ़ियारी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, थाने में गुढ़ियारी निवासी सुरेश कुमार सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। सुरेश सिन्हा का रेन वॉटर हार्वेस्टिंग का काम है। उन्होंने बताया कि 30 मई को वाटर हार्वेस्टिंग के काम के लिए वाटर फ्लो मीटर आनलाइन मंगवाया था। आर्डर किए गए सामान की डिलीवरी को ट्रैक करने के लिए उसने अगले दिन गूगल से आनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। उस नंबर पर फोन करने पर एक व्यक्ति ने फोन उठाया और खुद को कस्टमर केयर का अधिकारी बताया। उसने आर्डर से जुड़ी जानकारी मांगी। सुरेश ने उस व्यक्ति को सभी जानकारी दे दी।

ठग ने बनाए कंपनी में रूल्स बदल जाने का बहाना

ठग ने उसे सामान डिलीवरी के लिए कंपनी में कुछ रूल्स बदल जाने का बहाना बनाया। उसने व्यापारी को विश्वास में लिया और उसे दो रुपये सर्विस चार्ज भेजी गई लिंक पर आनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा। इसके बाद व्यापारी ने उसे पैसे भेज दिए। थोड़ी देर के बाद कारोबारी के खाते से 99 हजार 999 रुपये कट गए।

गुढ़ियारी थाना प्रभारी ने बताया कि व्यापारी के साथ ठगी के मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button