विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

Indore Mandi Bhav: तुवर दाल में 200 रुपये का उछाल सरकारी कोशिशें बेअसर

इंदौर। सरकार उपभोक्ताओं के लिए दाल सस्ती करना चाहती है। महंगाई रोकने की तमाम कोशिशों के बावजूद बाजार पर असर नहीं दिख रहा। मंगलवार को थोक बाजार में तुवर दाल के दाम में 200 रुपये प्रति क्विंटल का उछाल आ गया। छावनी अनाज मंडी में भी तुवर के दाम 100 रुपये बढ़ गए। तीन दिन सेे लगातार दाम बढ़ रहे हैं।

थोक में अच्छी क्वालिटी की तुवर 130 से लेकर 147 रुपये प्रति किलो तक बिकने लगी है। वहीं, खेरची में इसके दाम नीचे में 140 और ऊपर में 160 रुपये प्रति किलो तक बोले जा रहे हैं। तुवर की सप्लाई भी तंग है और मिलें भी कम खरीदी कर रही हैं। ऐसे में बाजार में दाल का स्टाक कमजोर पड़ रहा है। वहीं, अब सब्जियां महंगी होने से बाजार में दालों की उपभोक्ता मांग निकल रही है। अब सरकार जब भी बफर स्टाक से तुवर बिक्री करेगी, तब ही मंदी आ सकेगी।

हालांकि, आगे सरकार जमाखोरों और स्टाक लिमिट नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही कर सकती है। इसके लिए केंद्र की निर्भरता राज्यों पर रहेगी। राज्य सरकारें कितना सहयोग करती है, यह देखने वाली बात रही है। अफ्रीका में तुवर की फसल इस बार अच्छी स्थिति में है। जब तक अफ्रीका की तुवर बाजारों में नहीं दिखती तब तक बाजार घटना मुश्किल है। तुवर महाराष्ट्र सफेद 10200-10400, कर्नाटक तुवर 10400-10600, निमाड़ी तुवर 8700-10000, तुवर दाल 11700-11900, मीडियम 12600-12700, बेस्ट 13000-13100, ए. बेस्ट 14000-14200, ब्रांडेड तुवर दाल 14700 रुपये प्रति क्विंटल तक बोली गई।

काबुली चने में निर्यातकों की पूछताछ बराबर रहने और आवक सुगम नहीं होने के कारण भाव में तेजी रही। काबुली चना करीब 200 रुपये तक उछल गया। कंटेनर में डालर चना (40/42) 14500, (42/44) 14300, (44/46) 14100, (58/60) 12200, (60/62) 12100, (62/64) 12000 रुपये क्विंटल के भाव बोले गए।

दलहन के दाम – चना कांटा 5150-5175, विशाल 4900-5000, मसूर 5675, तुवर महाराष्ट्र सफेद 10200-10400, कर्नाटक तुवर 10400-10600, निमाड़ी तुवर 8700-10000, मूंग नया 7300-7500, बोल्ड मूंग 7800-8300, एवरेज 6800-7200, उड़द बेस्ट 7400-8500, मीडियम 5500-7000, गर्मी की उड़द 7800-8300, मीडियम 4500-5500, हल्की 3000-5000 रुपये क्विंटल।

दालों के दाम – चना दाल 6650-6750, मीडियम 6850-6950, बेस्ट 7050-7150, मसूर दाल 7050-7150, बेस्ट 7250-7350, मूंग दाल 9150-9250, बेस्ट 9350-9450, मूंग मोगर 9800-9900, बेस्ट 10000-10100, तुवर दाल 11700-11900, मीडियम 12600-12700, बेस्ट 13000-13100, ए. बेस्ट 14000-14200, ब्रांडेड तुवर दाल 14700, उड़द दाल 9700-9800, बेस्ट 9800-10000, उड़द मोगर 10700-10800, बेस्ट 10900-11000 रुपये।

चावल के भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9000-9500, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4000-6000, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4000-4500, परमल 2800-3000, हंसा सेला 2900-3100, हंसा सफेद 2500-2700, पोहा 4200-4600 रुपये क्विंटल।

गेहूं मंडी भाव – मिल क्वालिटी 2325-2350, पूर्णा 2550-2600, लोकवन 2650-2700, मालवराज 2300-2335 और मक्का 1950 से 2000 रुपये क्विंटल।

Related Articles

Back to top button