विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

दिल्ली-NCR में बदला मौसम इन राज्यों में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश के आसार

मानसून का असर देश भर में दिख रहा है और तमाम हिस्सों में बादल छाये हुए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। कई राज्यों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाओं का भी अलर्ट जारी किया गया है। खास तौर पर महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और कई अन्य राज्यों में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

दिल्ली में बदला मौसम

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीते दो दिनों से उमस भरी गर्मी के बाद एकाएक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छा गये। दोपहर को तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चली। इसकी वजह से विजिबिलिटी की समस्या हो गई और दिल्ली एयरपोर्ट से तीन फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। मंगलवार को खराब मौसम के कारण एक फ्लाइट को दिल्ली से लखनऊ डायवर्ट किया गया, जबकि दो फ्लाइट्स को अमृतसर भेजा गया। गुरुग्राम में बारिश की वजह से कई सड़कों पर जलजमाव की समस्या खड़ी हो गई।

इन इलाकों में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत में हल्की और मध्यम बारिश होने के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान भारत के दक्षिणी क्षेत्र में ऐसी ही स्थिति रहेगी। 04 जुलाई को उत्तरी केरल और दक्षिण कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों में भी अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उत्तरी महाराष्ट्र में 06 जुलाई तक और गुजरात में 06-08 जुलाई के दौरान तेज बारिश जारी रहने की संभावना है। 5 और 6 जुलाई को कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश की संभावन है। इसके अलावा 7 जुलाई को गुजरात में अत्यधिक भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

पूर्वी राज्यों में सक्रिय मानसून

आईएमडी के अनुसार, मानसून विशेष रूप से पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय है, जहां अगले पांच दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। 04 जुलाई से बिहार में छिटपुट भारी वर्षा की भी संभावना है, वहीं 07-08 जुलाई को झारखंड में बारिश के आसार हैं। अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा में व्यापक रूप से हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 3 दिनों के दौरान असम और मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर में स्थिति ऐसी ही रहेगी।

Related Articles

Back to top button