विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर आठ स्कूली बच्चे घायल

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के पेंड्री में तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने स्कूल के पास खड़े पिकअप को टक्कर मार दी। इससे पिकअप में सवार आठ बच्चों और चालक को चोटे आई है। पिकअप के ड्राईवर ने घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने ट्रक ड्राईवर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

मस्तूरी क्षेत्र के पेंड्री में रहने वाले रामायण केंवट ड्राईवर हैं। वे सोमवार की सुबह पिकअप लेकर अपने घर आए थे। बच्चों के स्कूल का समय होने के कारण उन्होंने अपने बच्चों के साथ ही मोहल्ले के बच्चों को पिकअप में बिठाकर स्कूल छोड़ने गए थे। स्कूल के पास वाहन को खड़े कर वे बच्चों को उतार रहे थे। इसी दौरान मुलमुला की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने उनके पिकअप को टक्कर मार दी।

हादसे में रामायण के साथ ही पिकअप में सवार कुमारी राखी, सूर्या कुमार, कुमारी अर्पिता, कुमारी संध्या, सोनू कुमार, अंकिता, शुभम और अनमोल को चोटे आई। आसपास के लोगों की सहायता से ड्राईवर ने घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां से सभी बच्चों को सिम्स रेफर कर दिया गया। वहीं, ड्राईवर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पिकअप के ड्राईवर ने घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

बच्चों भी आई है मामूली चोटे

स्कूल के पास पिकअप को टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही घायल बच्चों के स्वजन और मोहल्ले वालों की भीड़ भी अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल में बच्चों की जांच के लिए सिम्स भेजा गया। यहां पर जांच के बाद पांच बच्चों को छुट्टी दे दी गई। तीन बच्चों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button