विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

मध्य प्रदेश में राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से संचालित पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश के लिए 10 जुलाई तक आवेदन

भोपाल। सरकारी स्कूलों के शिक्षक अंग्रेजी भाषा में पारंगत होंगे। इसके लिए एनसीईआरटी द्वारा सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश कोर्स संचालित किया जा रहा है। इससे न सिर्फ शिक्षक अंग्रेजी बोलना सीखेंगे, बल्कि बच्चों को भी अंग्रेजी में बोलने व पढ़ने में दक्ष कर सकेंगे। यह कोर्स सरकारी स्कूलों के अंग्रेजी के शिक्षकों के लिए अनिवार्य है। यह पाठ्यक्रम 10 माह का होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। इस पाठ्यक्रम को राज्य शिक्षा केंद्र और आंगल भाषा शिक्षण संस्थान की ओर से तैयार किया गया है। इसमें सीटों की संख्या 30 होंगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी कर दिए हैं।

इस पाठ्यक्रम के लिए अंग्रेजी में पीजी जरूरी

प्रत्येक जिले से आवेदन भेजने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्लोमा में प्रवेश ऐसे आवेदक पात्र होंगे जिनकी उम्र एक जुलाई 2023 को 50 वर्ष से अधिक न हो। साथ ही अंग्रेजी में पीजी की डिग्री हो। एक वर्ष का अंग्रेजी शिक्षण का अनुभव हो। राज्य शिक्षा केंद्र के अंतर्गत राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान हैं और इसमें संचालित डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश कोर्स को बीयू भोपाल से मान्यता प्राप्त है।

चयन परीक्षा में पास होना जरूरी

अधिकारियों के अनुसार इस एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन टीचिंग इंग्लिश करने के बाद शिक्षक अंग्रेजी की नई पद्धति और नवाचार सीख सकेंगे। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र शिक्षकों को अंग्रेजी की नवीन पद्धति, नवाचार और भाषा में विभिन्न कौशल सिखाएगा। उन्हें अंग्रेजी शिक्षण, प्रशिक्षण में लगाया जाएगा। चयन प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।

Related Articles

Back to top button