विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

कनाडा में भारत-विरोधी पोस्टर पर विदेश मंत्री जयशंकर का बयान आपसी रिश्ते के लिए अच्छा नहीं

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने साझेदार देशों कनाडा, यूके, और ऑस्ट्रेलिया को कहा है कि खालिस्तानियों को जगह ना दें, क्योंकि इनके जैसी कट्टरपंथी चरमपंथी विचारधाराएं उनके रिश्ते के लिए अच्छी नहीं हैं। बता दें कि कनाडा में सिख फॉर जस्टिस के बैनर तले कुछ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें ‘kill india’ लिखा गया है। इन पोस्टर्स में भारतीय राजनयिकों जैसे उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूत अपूर्वा श्रीवास्तव पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है। विदेश मंत्री ने कहा कि हम संबंधित देशों के अधिकारियों के सामने इन पोस्टरों का मुद्दा उठाएंगे।

पोस्टर में क्या है?

विदेश मंत्री की यह टिप्पणी कनाडा में कुछ पोस्टरों के प्रसारित होने की खबरों के बाद आई है। इस पोस्टर में 8 जुलाई को तय की गई खालिस्तान फ्रीडम रैली के लिए लोगों को निमंत्रित किया गया है। पोस्टर के मुताबिक रैली ग्रेट पंजाब बिजनेस सेंटर माल्टन से शुरू होकर टोरंटो में भारतीय दूतावास में समाप्त होगी। हालांकि टोरंटो में भारत का महावाणिज्य दूतावास है, भारतीय दूतावास नहीं। पोस्टर में कनाडा के दो भारतीय अधिकारियों, भारतीय राजदूत और कॉन्सुलेट जनरल की तस्वीरें भी हैं, जिन्हें निज्जर के हत्यारा बताया गया है। बता दें कि खालिस्तान टाइगर फोर्स के पूर्व प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की 18 जून को ब्रिटिश कोलंबिया के एक गुरुद्वारे की पार्किंग में हत्या कर दी गई थी।

भारत-विरोधी तत्व सक्रिय

इन पोस्टर के आने के बाद से भारत सरकार की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि इसी साल मार्च में खालिस्तान समर्थकों ने कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था और भारतीय मूल के पत्रकारों के साथ मारपीट की थी। इस महीने की शुरुआत में, ओंटारियो में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाते हुए एक परेड का आयोजन किया गया था, जिसकी नई दिल्ली ने कड़ी आलोचना की थी। खालिस्तानियों की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। बता दें कि कनाडा में पिछले कुछ सालों से खालिस्तानी समर्थित गतिविधियां बढ़ी हैं।

Related Articles

Back to top button