विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

जबलपुर समेत संभाग के अन्य जिलों में जगह-जगह गुरु पूजन

शहडोल। गुरु पूर्णिमा का उत्सव जबलपुर समेत संभाग के अन्‍य जिलों में परंपरागत एवं धार्मिक रीति रिवाज से मनाया जा रहा है। जगह-जगह गुरु पूजन के आयोजन किए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई जगहों से भक्त पहुंचे

जिला मुख्यालय के मोहन राम मंदिर में चित्रकूट पुरानी लंका के पीठाधीश्वर रोहणी प्रपन्नाचार्य जी महाराज पहुंचे हैं और इनका आशीर्वाद लेने के लिए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई जगहों से भक्त पहुंचे हैं जो पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिर में सुबह 7:00 बजे से गुरु पूजन का कार्यक्रम शुरू हुआ जो आज दिन भर चलेगा। कल्याणपुर के हनुमान मंदिर में आचार्य राघव जी महाराज वृंदावन से यहां पहुंचे हैं और इनके शिष्य भी पूजा-अर्चना के लिए यहां पर पहुंचे हैं । मंदिर के पुजारी आकाश गौतम ने बताया है कि गुरु पूर्णिमा के मौके पर यहां भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है ।

संघ की शाखाओं पर भी शुरू हुआ गुरु पूजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं पर भी गुरु पूजा का कार्यक्रम हुआ है । संघ की शाखाओं में सुबह ध्वज लगाकर ध्वज का पूजन स्वयंसेवकों ने किया ।आज से संघ का गुरु पूजन समर्पण दिवस शुरू हो गया है और यह कार्यक्रम 15 दिन तक जारी रहेगा ।जिला मुख्यालय के अलावा जिले के ग्रामीण अंचलों में तथा जिले के सभी धार्मिक स्थलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और यह कार्यक्रम दिन भर चलेंगे। छपडौर वाले महाराज जी के दर्शन करने के लिए भी हजारों की संख्या में शिष्य उनके स्थान पर पहुंचे हैं और उनका आशीर्वाद लिया है।

दी आर्ट आफ लिविंग के सदस्‍य करेंगे आयोजन

दी आर्ट आफ लिविंग संस्था द्वारा सोमवार को मदन महल स्थित अन्नपूर्णा इन में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रात: काल सं ही विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। संस्था के सदस्य महासुदर्शन क्रिया में भाग लेंगे। ततपश्चात गुरु पंडितों के द्वारा वेदिक रीति से गुरुपाद का पूजन होगा। शाम 6 बजे से गायक रीना महोबिया व आदित्य तिवारी भजनों की प्रस्तुति देंगे। संगीत कार्यक्रम बराट रोड़ स्थित आर्य समाज हाल में आयोजित होगा। संस्था के अनुज श्रीवास्तव व अजय तिवारी ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।

नर्मदा स्वर्ण कलश परिक्रमा आज

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तिलवारा घाट स्थित हरे कृष्णा आश्रम में सोमवार को स्वर्ण कलश यात्रा निकाली जाएगी। नर्मदा पंचकोशी परिक्रमा का चतुर्मास विश्राम होने के कारण आश्रम में ही 108 स्वर्ण कलश परिक्रमा की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान महाआरती व भंडारे का आयोजन भी होगा। नर्मदा महाआरती के संस्थापक व परिक्रमा के संरक्षक डा. सुधीर अग्रवाल, शिव शंकर पटेल, पं. मनमोहन दुबे, श्याम मनोहर पटेल, मनोज गुलाब बानी, सुरेश विश्वकर्मा आदि ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।

भारत सेवाश्रम संघ मनाएगा गुरुपूर्णिमा

सोमवार को भारत सेवाश्रम संघ के द्वारा गुरुपूर्णिमा पर्व पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस दौरान विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। जिसमें पादुका पूजन, भजन, हवन, परंपरागत आरती आदि का आयोजन होगा। संघ शाखा प्रमुख स्वामी भूदेवानंद, विमलपाल, विकास रंजन, अरुण भौमिक, रतन मिश्रा कार्तिक बेनर्जी, दीपक दत्ता, स्वपना मिश्रा, राजीव गांगुली आदि ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।

मातेश्वरी भक्त परिवार मनाएगा गुरुपूर्णिमा

गुरुपूर्णिमा पर्व पर जय मातेश्वरी भक्त परिवार समिति के तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों के आयोजन सोमवार को होंगे। उखरी रोड़ स्थित अग्रवाल बारात घर में यह अायोजन होंगे। इस दौरान गुरुपूजन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे। कार्यक्रमों की शुरुआत प्रात: 9 बजे से होंगे। भक्त परिवार ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।

गुरु पूर्णिमा पर पौधारोपण का लें संकल्प

नर्मदा खंड के संत सीताराम दास दद्दा जी महाराज की तपोस्थली में गुरुपूर्णिमा पर्व आयोजित होगा। यह अायोजन तिलवारा घाट के नजदीक दक्षिण तट स्थित नर्मदा मारकंडे धाम में सोमवार को होंगे। इस दौरान विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रकृति पूजन से होगी। महोत्सव में नर्मदा पूजन, पौधारोपण, दद्दा समाधि स्थल पूजन, पादुका पूजन, सत्संग, शिव अभिषेक, सुंदरकांड, गुरु पूजा, गुरु दीक्षा सहित भंडारे का आयोजन हाेगा। मारकंडे धाम प्रभारी विचित्र महाराज ने नागरिकों से फलदार वृक्ष लेकर आश्रम पहुंचकर पाैधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की अपील की है।

कुकरभुका में होगा गुरु पूजन

नजदीकी ग्राम कुकरभुका स्थित कुंज बिहारी मंदिर में गुरुपूजन का आयोजन सोमवार को होगा। कार्यक्रम की शुरुआत गौलोक वासी कमला कांत मिश्र की मूर्ति के समक्ष पूजन-अर्चन से होगी। भगवताचार्य प्रमेश मिश्र द्वारा गुरु पूजन किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में हवन का आयोजन भी होगा। शिष्य मंडल के अटल उपाध्याय, राजकुमार पटेल, मुकेश, परसोत्तम ,सतीश, अभय उपाध्याय, योगेंद्र मिश्रा, सुमन उपाध्याय, वंदना मिश्रा ने सभी से मंदिर पहुंचकर गुरुपूजन करने की अपील की है।

सांई धाम में गुरुपूर्णिमा महोत्सव

गुरुपूर्णिमा के पर्व पर रांझी स्थित साईधाम में धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6 बजे से काकड़ आरती के साथ होगी। तत्पश्चात अभिषेक, गुरुपूजन, सुंदरकांड, हवन, साई यज्ञ का आयोजन होगा। कार्यक्रम का समापन शाम 7 बजे पालकी यात्रा के साथ होगा। संस्थापक प्रदीप साहनी व राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकी ने सभी से उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button