विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

ग्राहक बनकर आए चोर 22 ग्राम सोने के गहने चोरी

ग्वालियर। ग्वालियर के गिरवाई इलाके में ग्राहक बनकर आए दो चोर ज्वेलरी शाप में से सोना चोरी करके ले गए। दोनों चोर अलग-अलग गहने देखते रहे। फिर एक युवक ने गहने चोरी कर लिए और अपने बैग में रख लिए। इसके बाद दोनों कुछ देर में लौटकर आने की बात कहकर चले गए। जाने के बाद दुकानदार को पता लगा। दुकानदार ने थाने पहुंचकर शिकायत की। गिरवाई थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। चोरों के बारे में पड़ताल की जा रही है, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चोर नजर आए हैं।

गिरवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजरंगगढ़ पुलिया के पास रहने वाले सोहन कुमार सोनी सराफा कारोबारी हैं। उनकी घर के पास ही सोना चांदी के गहने की दुकान है। बीते रोज दोपहर में वे दुकान पर बैठे थे। उनकी दुकान पर दो लोग ग्राहक बनकर आए। दोनों ने पहले चांदी की पायल देखने के लिए मांगी। इसके बाद अलग-अलग गहने देखने लगे। इसके बाद सोने की हाय मांगी। तभी एक युवक ने 22 ग्राम सोना चोरी कर लिया। दुकानदार की नजर हटते ही उसने सोना बैग में रखा और कुछ देर में आने की कह कर चले गए। इनके जाने के बाद जब दुकानदार ने सोने का वजन किया तो 22 ग्राम सोना कम था। उसने सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें एक युवक चोरी करता नजर आ रहा है। युवक ने शोकेस में से पैकेट निकालकर जेब में रखा था। तब दुकानदार को चोरी का पता लगा। वह भागकर इन दोनों को देखने के लिए भी गया, लेकिन यह नजर नहीं आए। फिर वह थाने पहुंचा।

हत्या के प्रयास मामले में दोषियों को 5-5 साल की जेल

जिला अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपितों शंकर आदिवासी और सूरज आदिवासी को दोषी मानते हुए 5-5 साल की सजा और पांच-पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। मामले के अनुसार दोनों दोषियों ने झांसी रोड मंशादेवी मंदिर के पास नौ अप्रैल 2021 को रात के समय शिकायतकर्ता अनुराधा आदिवासी पर जान से मारने की नियत से कट्टे से गोली चलाई थी अौर गला दबाकर मारने का प्रयास किया गया था। इस मामले में न्यायालय ने दोनों व्यक्तियों को दोषी पाते हुए अपना फैसला सुनाया।

Related Articles

Back to top button