विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
विदेश

पीएम मोदी को दो दिवसीय मिस्र दौरा संपन्न दिल्ली के लिए हुए रवाना

पीएम मोदी का दो दिवसीय मिस्र दौरा संपन्न हो गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काहिरा से दिल्ली के लिए रवाना हुए। बता दें कि अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर थे। अपनी मिस्‍त्र यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काहिरा में गीज़ा के महान पिरामिड का दौरा किया। इससे पहले मोदी ने काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध स्मारक का दौरा किया। उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अनगिनत भारतीय सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने मिस्र की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान काहिरा में हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव कब्रिस्तान का दौरा किया।प्रधानमंत्री ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र और अदन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 4300 से अधिक बहादुर भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया

प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र की अपनी राजकीय यात्रा के दौरान काहिरा में अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया। मिस्र के पर्यटन एवं पुरावशेष मंत्री डॉ. मुस्तफा वजीरी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधान मंत्री ने बोहरा समुदाय के नेताओं से भी मुलाकात की, जो इस फातिमिद युग की शिया मस्जिद के रखरखाव में सक्रिय रूप से शामिल हैं और भारत और मिस्र के बीच लोगों के बीच मजबूत संबंधों पर प्रकाश डाला।

सर्वोच्च राजकीय सम्मान मिला

मिस्र ने प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च राजकीय सम्मान प्रदान किया है। यह 13वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जो दुनिया भर के विभिन्न देशों ने पीएम मोदी को प्रदान किया है।

Related Articles

Back to top button