विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
देश विदेश

पहड़िया कचरा शोधन संयंत्र में 15 अगस्त से 36 नगरीय निकायों के कचरे से बनेगी 6 मेगावाट बिजली

रीवा। पहड़िया ग्राम में कचरा शोधन प्लांट में रीवा नगर निगम सहित 35 नगर पंचायतों से कचरे का संग्रहण होगा। इस कचरे से 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। संयंत्र का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं। कलेक्टर प्रतिभा पाल तथा आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन ने पहड़िया कचरा शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्माणाधीन बिजली बनाने के संयंत्र का कार्य 15 अगस्त तक पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रतिदिन 60 टन कचरे की आवश्यकता होगी

कलेक्टर ने कहा कि बिजली बनाने के लिए प्रतिदिन 60 टन कचरे की आवश्यकता होगी। कचरे को संग्रहीत करने से लेकर उससे बिजली बनाने तक की प्रक्रिया पूरी तरह से मशीनीकृत हो। आवश्यक उपकरणों की तत्काल खरीदी कर लें। बिजली संयंत्र का निर्माण कार्य देरी से चल रहा है। इसके शेष कार्य को 15 जुलाई तक पूरा करके इसमें 15 अगस्त से बिजली का उत्पादन शुरू कराएं।

कार्य समय पर पूरा कराने के लिए अतिरिक्त मजदूर तैनात करें

निर्माण कार्य समय पर पूरा कराने के लिए अतिरिक्त मजदूर तैनात करें। परिसर में वर्तमान में भंंडारित कचरे का सुरक्षित भंंडारण कराएं। शेष के निष्पादन विज्ञानी तरीके से कराएं। बिजली संयंत्र से निकलने वाली कार्बनडाई ऑक्साइड तथा अन्य गैसों के सुरक्षित उत्सर्जन की व्यवस्था करें। कलेक्टर ने निर्माणाधीन बिजली संयंत्र, कचरा भंंडारण केन्द्र तथा कचरा शोधन केन्द्र का निरीक्षण किया।

एजेंसी डंपिंग साइट में कचरे के तौल की व्यवस्था कराए

कलेक्टर ने कहा कि कचरा संग्रहण करने वाली एजेंसी डंपिंग साइट में कचरे के तौल की व्यवस्था कराए। इसे 15 दिवस की समय सीमा में पूरा न करने पर आयुक्त नगर निगम जुर्माना लगाएं। संयंत्र से निकलने वाले पानी का समुचित उपचार करें। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत मंंडल को पहड़िया प्लांट में 33 केव्ही का कनेक्शन तत्काल देने के निर्देश दिए।

45 एकड़ में पहड़िया प्लांट बना है

निरीक्षण के समय उपस्थित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि पहड़िया प्लांट 45 एकड़ में बनाया गया है। इसमें कचरा वाहनों से अलग-अलग प्राप्त गीले और सूखे कचरे का शोधन किया जाता है। प्लास्टिक धातु तथा अन्य पदार्थ अलग करके कचरे को बिजली बनाने के संयंत्र में भेजा जाएगा। बिजली संयंत्र का केवल 10 प्रतिशत कार्य शेष है। इसे 15 जुलाई तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। संयंत्र से संबंधित सभी उपकरण स्थापित किए जा चुके हैं। केवल सिविल वर्क शेष है। वायलर, टरबाइन आदि लगाए जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button