विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

एक माह पहले घर में आया था सांप पकड़ने प्लान बनाकर पार कर दिए 25 लाख से अधिक के जेवर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में इंश्योरेंस सर्वेयर के घर चोरी की वारदात करने वाले आरोपितों को पुलिस ने 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित नाबालिग हैं। एक को पुलिस ने पकड़ा है वहीं दूसरा फरार है। आरोपित के पास से लगभग 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं। घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत बालक पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में बाल सम्प्रेक्षण गृह में रह चुका है। चोरी की घटना का मास्टरमाइंड विधि के साथ संघर्षरत बालक है जो प्रार्थी से परिचित है।

बालक प्रार्थी को बताया था कि वह सांप पकड़ने का भी काम करता है। विगत एक महीने पहले प्रार्थी के घर में सांप घुसने पर प्रार्थी द्वारा उसे फोन कर अपने घर सांप पकड़ने बुलाया गया था। जिस पर बालक अपने साथी के साथ प्रार्थी के घर सांप पकड़ने आया था। इसी दौरान वह प्रार्थी के घर के पीछे का खुला दरवाजा एवं खुली आलमारी को देख लिया था, यह भी जानता था कि प्रार्थी के घर के पीछे का दरवाजा प्रायः खुला रहता है। जिस पर बालक द्वारा प्रार्थी के घर में चोरी करने की योजना बनाई गई। योजना में अपने साथी को भी शामिल किया गया। जिस पर दिनांक घटना को दोनों प्रार्थी के घर के छत के रास्ते के आंगन में उतरकर घर के पीछे के खुले दरवाजे से अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गए।

बता दें कि प्रार्थी असीम शर्मा ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह जलविहार कालोनी तेलीबांधा में रहता है। मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के छत के रास्ते आंगन के दरवाजे से कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखे लाखों रुपये के सोने एवं चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटनास्थल तथा उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपित की पतासाजी शुरू की गई।

इसी दौरान प्रकरण में संलिप्त एक लड़का जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है, जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है को घटनास्थल के पास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा विधि के साथ संघर्षरत उक्त बालक की पतासाजी कर पकड़कर चोरी की उक्त घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

Related Articles

Back to top button