महिला की संदिग्ध मौत मायके पक्ष का आरोप- पति के थे अवैध संबंध
जबलपुर। बड़ी ओमती निवासी रहनुमा (24) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने मर्ग पंचानामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि प्रथमद्ष्ट्या फांसी लगाकर आत्महत्या का पता चला है। वहीं मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि रहनुमा के पति के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे। पति व अन्य ससुराल वालों ने रहनुमा की हत्या कर दी।
रहनुमा को अवैध संबंधों का पता चल चुका था
दमोह निवासी कलीम खान ने बताया कि उनकी भतीजी रहनुमा का विवाह वर्ष 2019 में बड़ी ओमती निवासी अजमत पिता शौकत के साथ हुआ था। विवाह के बाद सब ठीकठाक चल रहा था। परंतु इसी बीच अजमत के दूसरी महिला से अवैध संबंध हो गए। अजमत को दूसरी महिला के साथ देखकर रहनुमा परेशान रहने लगी थी, जिसकी जानकारी उसने मायके पक्ष को दी थी। रहनुमा को अवैध संबंधों का पता चल चुका था संभवत: इसीलिए उसकी हत्या कर शव को फांसी पर टांग दिया गया।
अस्पताल की मरचुरी में मिला शव
कलीम ने बताया कि मंगलवार शाम 4.53 बजे ससुराल वालों ने सूचना दी कि रहनुमा ने फांसी लगा ली। वे जब जबलपुर पहुंचे तो शहर स्थित एक निजी अस्पताल की मरचुरी में रहनुमा का शव मिला। पूछताछ में पता चला कि रहनुमा का शव दोपहर 12-1 बजे फांसी पर लटका मिला था। ससुराल वालों ने उसे फंदे से उतारकर 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया था। कलीम ने बताया कि दो मासूम बेटों को छोड़कर रहनुमा दुनिया से विदा हो गई। एक बेटे की उम्र दो वर्ष है तथा दूसरा मात्र 10 माह का। अब मासूम बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा।
प्रथमद्ष्ट्या फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला
ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि प्रथमद्ष्ट्या फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। रहनुमा के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं। तहसीलदार की मौजूदगी में पंचानामा तैयार का शव को मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है जहां डाक्टरों की पैनल पोस्टमार्टम करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।