विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
मध्यप्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे पांच ट्रेनों काे दिखाएंगे हरी झंडी

भोपाल। रेलवे विभाग और खासकर भोपाल के लिए आज का दिन खास रहने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल से रानी कमलापति स्‍टेशन से इंदौर और जबलपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा वे तीन और वंदे भारत ट्रेनों का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इनमें रांची से पटना, धारवाड़ से बेंगलुरु और गोवा के मडगांव से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्लेटफार्म-एक से एक ही समय में हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना करेंगे।

रानी कमलापत‍ि स्‍टेशन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया स्वागत किया।

प्लेटफार्म-एक से इंदौर व दो से जबलपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना होंगी। इन ट्रेनों में कुछ स्‍कूली बच्‍चे भी यात्रा करेंगे। रवानगी से पहले पीएम मोदी इन बच्‍चों से संवाद करेंगे। रेलवे विभाग ने उक्त कार्यक्रम के लिए स्टेशन पर भव्य साज-सज्जा की है। सभी प्लेटफार्म्‍स पर बड़े आकार की एलईडी स्क्रीन लगाईं हैं, जिन पर वंदे भारत एक्सप्रेस की खूबियों को दिखाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button