विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

नरसिंहपुर में तीन नदियों की बाढ़ से दो मार्ग बंद कई घरों में भरा पानी

नरसिंहपुर । जिले में मंगलवार की रात हुई मूसलाधार वर्षा से नर्मदा सहित कई नदिया उफना रही हैं। शेड नदी की बाढ़ से बेलखेड़ी शेड पुल डूबने के कारण गोटेगांव से नरसिंहपुर का मार्ग बंद है। यह स्टेट हाइवे क्रमांक 22 है जो जबलपुर से पिपरिया को जोड़ता है। साथ ही बरांझ और पाणाझिर नदी की बाढ़ से तेंदूखेड़ा और डोभी के बीच आवागमन बीते करीब 36 घंटे से बंद है।

शहरी और ग्रामीण इलाकों में निचले स्थानों पर बने कई घरों में पानी

जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में निचले स्थानों पर बने कई घरों में पानी जाने से लोगों को नुकसान हो गया है। मौसम ने बुधवार की सुबह से जरूर वर्षा से राहत दी है और हल्की धूप निकल आई है। नरसिंहपुर में सींगरी नदी की बाढ़ से कई वार्ड प्रभावित हैं। ग्राम करपगांव में भी कई घरों में पानी भर गया है। घर गृहस्थी का सामान सहित अनाज भीग गया है। नर्मदा भी लगातार हुई वर्षा से उफना रही है।

24 घंटे में नरसिंहपुर में 8.58 इंच पानी गिरने से हालात बिगड़े

24 घंटे में नरसिंहपुर में 8.58 इंच पानी गिरने से हालात बिगड़ गए हैं। यहां जज के बंगले में पानी भर गया। करेली- नरसिंहपुर रेलवे ट्रैक पर बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी में कटाव हो गया है। जबलपुर रेलवे स्टेशन की डायरेक्टर मृत्युंजय ने बताया कि इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेनों को फिलहाल रोका गया है। जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ताप्ती और जनशताब्दी ट्रेन को रोका गया। बाद में इन्हें स्लो स्पीड में पुल से रवाना कराया गया है। जिले के सभी नदी-नाले उफना गए हैं। शेढ़ बेलखेड़ी और झामर पुल पर पानी आ गया है। गोटेगांव – नरसिंहपुर मार्ग बंद है।

नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक बोले-अप लाइन की गाड़ियां निकाली जा रही हैं

नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक पीके स्वामी ने बताया है कि अप लाइन की गाड़ियां निकाली जा रही हैं। सिर्फ डाउन लाइन इटारसी से जबलपुर की ओर आने वाली गाड़ियां रोकी गई हैं। बारूरेवा पुल के पास से मिट्टी बहने के कारण सुरक्षा की वजह से इटारसी से जबलपुर की ओर आने वाली गाड़ियां रोकी गई है। ट्रेक में सुधार कार्य और जांच के बाद ही डाउन लाइन चालू होगी।

वाहनों की लगी लाइन, कई ने रूट बदला

गोटेगांव नरसिंहपुर मार्ग पर शेड नदी की बाढ़ से पुल डूबने के कारण दोनो तरफ वाहनों की लाइन लग गई। कई वाहन चालकों ने अपने वाहन वापिस किए। गोटेगांव क्षेत्र के अधिकांश लोग, वाहन सांकल रोड होते हुए नरसिंहपुर तरफ आए। जबकि तेंदूखेड़ा और डोभी के बीच रास्ता बंद होने से वाहन चालकों को हाइवे क्रमांक 45 जबलपुर भोपाल से राजमार्ग चौराहा होकर आवागमन करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button