विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांसमेंट्स। जयपुर में होता है असाध्य और कठिन रोगों का आधुनिकतम और नव सृजित तकनीकों से इलाज ।
मध्यप्रदेश

पढ़ाई के तनाव से परेशान किशोरी घर से भागी पुलिस ने 24 घंटे में अंबाला में किया बरामद

भोपाल। गोविंदपुरा इलाके में रहने वाली एक किशोरी आइआइटी में प्रवेश परीक्षा की तैयारी का दबाव नहीं झेल पाई और परेशान होकर घर से भाग गई। स्वजन को जब यह जानकारी मिली तो वे घबरा गए और गोविंदपुरा थाने पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने किशोरी के मोबाइल से उसकी जानकारी जुटाना शुरू किया तो उसकी लोकेशप पंजाब के अंबाला में मिली। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि लापता किशोरी हर स्टेशन आने से पहले अपना मोबाइल बंद कर लेती थी, लेकिन पुलिस ने जीआरपी और रेलवे पुलिस की मदद से यह कामयाबी पाई।

शुरूआती पूछताछ में उसने स्वजनों पर जबरन आइआइटी की कोचिंग करवाने की बात पुलिस को बताई है। नाराज होकर वह स्कूल से ही गायब हो गई थी। पुलिस के मुताबिक फरियादी महिला ने बताया कि 24 जून की सुबह करीब सवा आठ बजे उनकी बेटी गोविंदपुरा स्थित स्कूल गई थी। दोपहर करीब तीन बजे स्कूल वैन वाले ने फोन करके बताया कि उनकी बेटी स्कूल से बाहर नहीं निकली है। स्वजनों ने जब शिक्षक से संपर्क किया तो पता चला कि लड़की स्कूल पहुंची थी, लेकिन उसने एक भी विषय का कक्षा नहीं ली थी। सहेलियों और नाते-रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद भी जब लड़की का कुछ पता नहीं चला तो रात करीब आठ बजे मां ने गोविंदपुरा थाने पहुंचकर जानकारी दी थी। लड़की ने स्कूल की ड्रेस पहन रखी थी। मामला नाबालिग से जुड़ा होने के कारण उसकी तलाश में पुलिस की चार अलग-अलग टीमें बनाई गई।

रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन पर सीसीटीवी में हुई थी कैद

पुलिस ने जब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि स्कूल के सामने उतरने के बाद किशोरी क्लास में जाने के बजाए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन चली गई थी। उसके बाद पुलिस ने करीब पांच दर्जन सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करने के बाद लड़की के जाने का रूटमैप तैयार किया। इस दौरान पता चला कि वह अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर रवाना हुई है। पुलिस ने ट्रेन की लोकेशन लेनी शुरू की तो पता चला कि मुख्य रेलवे स्टेशन आने से पहले ही लड़की अपना मोबाइल फोन बंद कर लेती थी। आखिर में पुलिस को उसके मोबाइल की लोकेशन अंबाला से कुछ पहले मिली। उसके बाद अंबाला जीआरपी और आरपीएफ से संपर्क कर लड़की जानकारी दी गई। बालिका को चौबीस घंटे के भीतर सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त ने इनाम देने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button