किशोर को आइफोन दिलाने का झांसा देकर फंसाया घर से चोरी कराए गहने और रुपये पिता-पुत्र पर एफआइआर
ग्वालियर। जनकगंज इलाके में रहने वाले एक किशोर को आइफोन दिलाने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने फंसा लिया। किशोर से उसके ही घर में से गहने और रुपये चोरी करवाए। इस मामले में जनकगंज थाना पुलिस ने पिता-पुत्र पर एफआइआर दर्ज की है।
जनकगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत खासगी बाजार में रहने वाले गोरखनाथ सैनी फ्लोवर डेकोरेशन का काम करते हैं। उनके 15 वर्षीय बेटे से पड़ोस में रहने वाले अंशुमान सैनी ने दोस्ती बढ़ाई। अंशुमान और उसके पिता भूपेंद्र ने उसे आइफोन दिलाने का लालच दिया। इसके एवज में उससे घर से गहने चोरी करवाए। सबसे पहले सोने की चेन फिर धीरे-धीरे करीब 15 तोला सोने के जेवर चोरी करवा लिए। किशोर से 40 हजार रुपये भी लिए। जब घर से जेवर और रुपये गायब हो गए तो स्वजनों ने उससे पूछताछ की। स्वजनों के पूछने पर उसने पूरी घटना बताई। व्यापारी ने पिता-पुत्र से बात की तो यह लोग कुछ दिन में गहने व रुपये वापस करने की बात कह रहे थे। लेकिन बार-बार बोलने के बाद भी गहने व रुपये नहीं लौटाए। इसके बाद थाने में शिकायत की। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
नगर निगम के रिकार्ड विभाग से रिकार्ड चोरी होने के मामले में एफआइआर
नगर निगम के रिकार्ड विभाग से रिकार्ड चोरी होने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। एफआइआर में संदेहियों में नगर निगम के चपरासी सहित अन्य कर्मचारियों के ही नाम लिखे गए हैं। अब पुलिस इनसे पूछताछ करेगी। रिकार्ड चोरी होने का मामला करीब दस साल पुराना है। लंबे समय से इसमें एफआइआर अटकी हुई थी। कोतवाली थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता ने बताया कि महाराज बाड़ा स्थित निगम कार्यालय में नगर निगम का रिकार्ड विभाग है। इसमें से रिकार्ड गायब हो गया था। रिकार्ड गायब होने के चलते नगर निगम की ओर से एफआइआर के लिए पत्र भेजा गया। इसमें तत्कालीन रिकार्ड कीकर मधु चतुर्वेदी की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है। इसमें संदेहियों में चौकीदार सीताराम कुशवाह का नाम लिखवाया गया है। एफआइआर में नरेश अतरौलिया, पूनम, राधेमोहन सिंघल, निशांत शिवहरे, विनोद शर्मा, राधे बाथम का भी नाम है। अब पुलिस इन सभी से पूछताछ करेगी। क्योंकि रिकार्ड विभाग में रिकार्ड सुरक्षित रखने सहित अन्य जिम्मेदारी इन्हीं लोगाें की है।