विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
देश विदेश

दमोह में तपिश कटनी-मंडला में झमाझम वर्षा शहडोल में मौसम खुशनुमा

जबलपुर । कटनी जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शाम से वर्षा का दौर जारी है। शहर में पिछले आधे घंटे से झमाझम वर्षा होती रही। कहीं झमाझम तो कहीं बौछार के साथ वर्षा जारी है।

मौसम बदला शहर व आसपास के लोगों को गर्मी से राहत मिली। दमोह में रविवार की रात से मौसम ने कुछ अपना रुख इस तरह बदला कि जहां लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। वहीं कहीं झमाझम तो कहीं बौछारों के साथ वर्षा ने मौसम को खुशनुमा बना दिया ।

आने वाले दिनों में भी अच्छी वर्षा की संभावना

दमोह के अनेक स्थानों पर जहां झमाझम तो शहर सहित कुछ स्थानों में बौछारों के साथ वर्षा से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार अब आने वाले दिनों में भी वर्षा काफी अच्छी होने की संभावना नजर आ रही हैं। अभी तक जिले में 14 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है। वहीं रविवार को जहां मौसम का तापमान अधिकतम 37.5 तो न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वही हवा का दबाव भी 0997.1 दर्ज किया गया। रविवार रात्रि से अभी तक 2 मिलीमीटर बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

शहडोल में बीती रात 37 मिलीमीटर औसत वर्षा, मानसून का आगाज

रविवार की रात भर शहडोल जिले में बरसात जारी रही। सोमवार की सुबह 7 बजे तक यह दौर जारी रहा । बरसात कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से होती रही । भू अभिलेख विभाग द्वारा सोमवार की सुबह 9 बजे जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके मुताबिक जिले में 24 घंटे के अंदर 37.7 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है।

जिले के जयसिंहनगर में सबसे ज्यादा 78 मिलीमीटर वर्षा

जिले के जयसिंहनगर में सबसे ज्यादा वर्षा होने की बात कही गई है। यहां 78 मिलीमीटर बरसात हुई है, जबकि सोहागपुर में 42 मिलीमीटर, बुढार में 64 मिलीमीटर, गोहपारू में 10 मिलीमीटर, जैतपुर में 28 मिलीमीटर, चन्नोडी में 26 मिलीमीटर और ब्यौहारी में 16 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। इस तरह से पूरे जिले में 24 घंटे के अंदर कुल 264 मिलीमीटर यानी औसत 37.7 मिलीमीटर बरसात हुई है। पिछले साल इस अवधि में 1 जून से लेकर अब तक 103 मिलीमीटर बरसात हुई थी ,जबकि इस साल 1 जून से लेकर अब तक औसत 54 मिलीमीटर बरसात हुई है । इस तरह से देखा जाए तो इस बार बरसात का ग्राफ अभी पीछे चल रहा है पिछले साल की तुलना में अब तक 50 मिलीमीटर कम बरसात हुई है।

आने वाले दिनों में अच्छी झमाझम वर्षा होने की उम्मीद

विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अच्छी झमाझम वर्षा होने की उम्मीद है। शादी विवाह वाले घरों में परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि हिंदू मान्यताओं के हिसाब से भड़ेरिया नवमी के बाद से विवाह के आयोजन बंद हो जाते हैं, लेकिन इस बार 27 जून तक शादी विवाह के कार्यक्रम है और जिन घरों में 27 जून की शादियां है वहां पर अवस्थाएं हो रही हैं। इसी तरह इस बरसात के कारण जिले में कई जगह पानी भराव की स्थिति तथा नालियां जाम होने की स्थिति भी सामने आई है।

सर्वाधिक बारिश मंडला तहसील में

मंडला में पिछले 18 घंटों से लगातार बारिश जारी है। मानसून के पहले ही दिन रविवार की शाम लगभग 5:00 बजे से शुरू हुई बारिश सोमवार की सुबह 11:00 बजे तक जारी रही। 18 घंटों की लगातार बारिश में जिले की पूरी व्यवस्था चौपट हो गई। मंडला जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नारायणगंज के नजदीक राजमार्ग के अधूरे निर्माण कार्य के कारण वाहनों को आने जाने में अत्यधिक परेशानी हुई। कच्चे मार्ग होने के कारण यहां भारी वाहनों की कतार लगी रही जो घंटे भर में धीरे-धीरे इस क्षेत्र से आगे बढ़ते नजर आए। लगातार बारिश के कारण विद्युत व्यवस्था भी चौपट हो गई और कई क्षेत्रों में पिछले 10 घंटों से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। जिला मुख्यालय में भी बहुत से स्थानों पर बिजली का आना-जाना जारी है।

सर्वाधिक बारिश मंडला तहसील में

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 18 घंटों में सर्वाधिक बारिश मंडला तहसील में दर्ज की गई है इसके बाद नारायणगंज क्षेत्र में बारिश हुई है। मौसम विभाग के आंकड़े बता रहे हैं कि मंडला में 66.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा नारायणगंज में 61.2 मिमी बारिश हुई है। निवास क्षेत्र में 58.2 मिमी, बीजाडांडी में 54.5 मिमी, बिछिया में 46.6 मिमी, मवई में 51.4 मिमी, मोहगांव में 56.2 मिमी, नैनपुर में 21.5 मिमी बारिश हुई है।

शहर की निकासी व्यवस्था चौपट

एक ही दिन की बारिश में मंडला नगर पालिका क्षेत्र में पानी की निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। कई कॉलोनियों में पानी भर गया है। जिला मुख्यालय के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कलेक्ट्रेट कॉलोनी, सिविल लाइंस कॉलोनी में कई स्थानों पर सड़कें बारिश के जमा पानी में डूबी हुई मिली।

बसों का आवागमन प्रभावित

लगातार हो रही बारिश के कारण सुबह से सारे व्यापार चौपट हैं। बस स्टैंड से गुजरने वाली बसें अपने अपने स्थान पर खड़ी रही क्योंकि बस संचालकों को अन्य स्थानों पर जाने के लिए यात्री ही नहीं मिले। इसीलिए सोमवार की सुबह बस स्टैंड में यात्रियों की नहीं, बसों की कतारें देखने को मिली। फल दुकान, सब्जी दुकान, कपड़ा दुकान, दवा दुकान सभी जगह सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ चाय की दुकानों में और चाय नाश्ता की होटलों में लोगों की चहल-पहल दिखाई पड़ी।

Related Articles

Back to top button