विशेष
चिकित्सा के क्षेत्र में हो रहे है न्यू एडवांस
धार्मिक

बुध ग्रह ने स्वयं की राशि मिथुन राशि में प्रवेश किया सूर्य के साथ बुधादित्य योग बना

ग्वालियर: इस धरती पर सूर्य को ऊर्जा का सबसे बड़ा प्राकृतिक स्रोत माना गया है। यह पृथ्वी पर जीवन का कारक है। यह शक्ति, सहनशक्ति, बल, सरकार, पिता, अधिकार का कारक होता है। दूसरी और बात करें बुध ग्रह की तो यह बहन, संचार, बुद्धि, भाषण, का कारक है। ऐसे में जब इन दोनों अद्भुत ग्रहों की आपस में युति होती है तो ज्योतिष में इसे बुधादित्य योग के नाम से जाना जाता है। रविवार को बुध अपनी स्वयं की राशि मिथुन मे दोपहर 12:35 बजे प्रवेश किया। जहाँ वे पूर्व से स्थित सूर्य के साथ बुधादित्य योग बनाऐंगे।

बुधादित्य योग के लाभ

ज्योतिषाचार्य रवि शर्मा के अनुसार बुधादित्य योग के प्रभाव से व्यक्ति व्यापार या संचार से संबंधित व्यवसाय के माध्यम से उच्च ज्ञान प्राप्त करता है और अपने जीवन में नाम, धन, प्रसिद्धि, सफलता, और भौतिक लाभ भी अर्जित करता है। व्यवसाय, मीडिया, संचार के इलेक्ट्रॉनिक माध्यम, पत्रकारिता, कलाकार, कुछ ऐसे क्षेत्रों हैं जिनमें जातकों को सफलता मिलती है। जिन जातकों के जीवन में इस योग का प्रभाव होता है वो महान अभिनेता, प्रसिद्ध लेखक, भी बन सकते हैं। साथ ही व्यवसाय या मार्केटिंग के ऑनलाइन तरीकों से प्रसिद्धि प्राप्त कर सकते हैं।

बुधादित्य योग से इन 3 राशियों को होगा महा-लाभ

वृषभ राशि -वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य के साथ-साथ बुध भी एक लाभकारी ग्रह माना गया है। वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय करियर के लिहाज से शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपके पदोन्नति होने के आसार हैं। साथ ही आपको कार्यक्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण पद या जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है।बुध और सूर्य की युति आपको बुद्धिमानी से लेकर उपयुक्त निर्णय लेकर जोखिम उठाने में मदद करेगी।

मिथुन राशि -बुध प्रथम और चतुर्थ भाव का स्वामी है और सूर्य तीसरे भाव का स्वामी होता है। मिथुन राशि के जातकों के लिए यह बुधादित्य योग लग्न भाव में बनने जा रहा है। बुध और सूर्य की युति मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद ही शुभ मानी जाती है इसीलिए यह योग निश्चित रूप से आपको विदेश के माध्यम से भारी लाभ कराने में मददगार साबित होगा।इस समय अवधि में मिथुन राशि के जातकों को शानदार व्यक्तित्व और उच्च बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होगा। यह योग इस राशि के जातकों को अच्छे वित्तीय लाभ और ज्ञान का आशीर्वाद भी प्रदान करेगा। मिथुन राशि के जातक अपने प्रयासों से अपनी आजीविका अर्जित करेंगे।

सिंह राशि -सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य लग्न भाव का स्वामी है और बुध आपके दूसरे और एकादश भाव का स्वामी है। बुधादित्य योग आपके ग्यारहवें भाव में बनने जा रहा है। ऐसे में सिंह राशि के जातकों के लिए इस दौरान धन योग और महालक्ष्मी योग भी बन रहा है। सिंह राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय बेहद ही शानदार रहेगा। आपको इस दौरान विलासिता वित्तीय प्रचुरता और शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है।

बुधादित्य योग के प्रभावशाली उपाय

हालांकि यदि ऊपर दी गई राशि में आपकी राशि नहीं है तो भी दिल छोटा करने की आवश्यकता नहीं है। आप नीचे दिए गए उपायों को करके अपने जीवन में बुधादित्य योग का शुभ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। बुधादित्य योग का शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए,

-बुध ग्रह का हवन करें।

-रोज सूर्य की पूजा करें और तांबे के बर्तन में जल और उसमें कुछ गुलाब की पंखुड़ियां डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें।

-अपने पिता और अपने बड़ों का सम्मान करें।

-पक्षियों के लिए दाना डालें और गरीब लोगों को भोजन कराएं।

Related Articles

Back to top button