Uncategorized
फार्मेंसी कॉउंसिल : रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण फीस बढी
फार्मेंसी कॉउंसिल
*रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण फीस बढी*
पूर्व में राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन कराने की फीस 1000 रुपए थी जिसे बढ़ा कर 2000 कर दिया गया है। नवीनीकरण फीस 250 थी जिसे 300 रुपए कर दिया गया। विदेश में नोकरी करने वालों से राजस्थान से एन ओ सी लेने पर 2000 लिए जागेंगे। नए टैरिफ पर फार्मेसी कॉउंसिल के रजिस्ट्रार नवीन सांघी का कहना है कि राजस्थान में देश में सबसे कम टैरिफ है। अध्यक्ष महावीर सोगानी का कहना है कि गुजरात में तो रजिस्ट्रेशन फीस ₹5000 है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस समय लगभग 75000 से अधिक फार्मेसिस्ट पंजीकृत है।