यातायात सुगम करने की कयावद बायपास रेलवे लाइन सहित इंदौर के प्रमुख चौराहों पर बनेंगे 21 फ्लाइओवर
इंदौर। इंदौर के यातायात को सुगम और सिग्नल रहित बनाने के लिए के लिए शहर में 21 फ्लाइओवर का निर्माण किया जाएगा। रेलवे लाइन, बायपास और शहर के प्रमुख चौराहों पर इसका निर्माण होगा। वर्तमान में आईडीए पांच फ्लाईओवर का निर्माण प्रमुख चोराहों पर कर रहा हैं। एनएचएआई बायपास पर राऊ चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण कर रहा हैं। बायपास पर चार अन्य स्थानों पर फ्लाईओवर के लिए मिट्टी परीक्षण शुरू हो चुका हैं।
आने वाले दो सालों में शहर में यातायात की सूरत बदल जाएगी, क्योंकि शहर में प्रमुख चौराहों पर फ्लाईओवर बनाए जाना है। चार प्रमुख चौराहों पर फ्लावर बनाने का काम तेज गति से जारी है। इसके अलावा अन्य चौराहों पर जल्दी फ्लाईओवर के लिए कार्य शुरू होगा। इसमें रेलवे लाइन पर पांच नए ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। साथ ही बायपास पर भी पांच फ्लाईओवर का काम प्रारंभ होने जा रहा है। शहर में केंद्र सरकार की भारतमाला योजना के अंतर्गत भी चार फ्लाईओवर बन रहे है।
आईडीए भी सात ओवरब्रिज बना रहा है यानी कुल 21 फ्लाईओवर तथा ओवरब्रिज और बनने वाले हैं, जिसके बाद इंदौर के ट्रैफिक की स्थिति बेहतर होगी। सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि जल्द ही रेलवे पर पांच नए ओवरब्रिज बनेंगे। पूरे इंदौर शहर में रेलवे पटरी के कारण यातायात को रुकने की जरूरत नहीं होगी। इससे आने वाले कुछ सालों में इंदौर की ट्रैफिक समस्या का समाधान हो जाएगा।
नए रिंग रोड से भी मिलेगी शहर को गति
सांसद ने लालवानी ने कहा की शहर मैं बाहरी अन्य राज्यों से आने वाले यातायात को बाहर से ही दूसरी तरफ परिवर्तित करने के लिए नया रिंग रोड बनाया जा रहा है। यह इंदौर के चारों तरफ 108 किलोमीटर के क्षेत्रफल में बनेगा। इससे बाहर से आने वाले वाहन बिना शहर में प्रवेश किए अन्य शहरों की तरफ रवाना हो जाएंगे। इससे मैं यातायात के दबाव में कमी आएगी।